कांग्रेस के युवा स्टार प्रचारक एक सप्ताह तक करेंगे जमकर चुनाव प्रचार
23 अक्टूबर से शुरू होगा कन्हैया, हार्दिक और जिग्नेश का चुनाव प्रचार
त्रिकोणात्मक लड़ाई में जदयू को फायदा मिलने के आसार

विश्वपति 

पटना। कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव को कांग्रेस गंभीरता से ले रही है। इन सीटों पर कांग्रेस ने भी सघन चुनाव प्रचार करने का निर्णय ले लिया है। इससे इन सीटों पर त्रिकोणात्मक संघर्ष होने के आसार बन गए हैं ।
अगर ऐसा होता है तो इसका लाभ जदयू को मिलता दिखाई दे रहा है ।
वैसे कांग्रेस ने अपने युवा स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी को चुनाव प्रचार में उतारने का निर्णय ले लिया है । यह लोग जल्द ही पटना पहुंच रहे हैं।
पार्टी को जीत दिलाने के लिए कांग्रेस अपने तीन युवा नेताओं कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल की तिकड़ी को चुनाव प्रचार में उतारने का फैसला लिया है।
सूत्रों के मुताबिक कन्हैया, जिग्नेश और हार्दिक पटेल आगामी 22 अक्टूबर को पटना पहुंचेंगे। कांग्रेस में शामिल होने के बाद तीनों पहली बार एक साथ नजर आएंगे।
ऐसे में कांग्रेस इन तीनों के लिए पटना में बड़े रोड शो की तैयारी कर रही है। जिसमें तीनों युवा नेताओं को खुली जीप में वाई अड्डा से सदाकत आश्रम ले जाया जाएगा। इस दौरान पटना की सड़को पर कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी ताकत भी दिखाएंगे।
कांग्रेस ने अपनी जीत पक्की करने के लिए तीनों नेताओं के चुनाव प्रचार का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जहां। 23, 24, 25 अक्टूबर को वह तारापुर में चुनाव प्रचार करेंगे। वही इसके बाद 26 ,27 ,28 कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे।
वहीं दोनों सीटों पर पार्टी को कैसी सफलता मिलती है, यह इन तीनों नेताओं के कार्यक्रमों पर निर्भर है। पहली बार तीनों साथ में दिखेंगे।
एक तरह से यह उनका परीक्षण भी होगा कि इनकी मौजूदगी का पार्टी को कितना फायदा मिला है। बता दें कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर से कांग्रेस को न सिर्फ जदयू, बल्कि पुराने साथी राजद से भी चुनौती मिल रही है।
दूसरी और राजद का मानना है कि कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा इन सीटों पर बेहद कमजोर है । बाहर से आने वाले नेताओं का कोई प्रभाव वोटरों पर नहीं पड़ेगा। यह लोग सिर्फ आम सभा में अच्छी भीड़ जुटा लेंगे लेकिन वोट नहीं दिला पाएंगे। लड़ाई सीधे जदयू और राजद के बीच ही रहेगी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *