प्रदेश कार्यालय में जदयू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकरिणी की बैठक आयोजित की गई
युवा साथियों के कंधे पर पार्टी के महान विरासत को आगे लेकर जाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी- वशिष्ठ नारायण सिंह
अपने विकास कार्यों के बदौलत श्री नीतीश कुमार ने आम जनता का दिल जीता है- अशोक चैधरी
श्री नीतीश कुमार के विकासकार्यों को प्रदेश के प्रत्येक गाँव एवं टोलों तक पहुंचाना है- नीतीश पटेल
रोजगार के नाम पर प्रदेश की जनता में भ्रम फैला रहा है विपक्ष- ललन सर्राफ

विजय शंकर

पटना : बुधवार को प्रदेश कार्यालय, पटना में जनता दल (यू0) युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई। बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव के निमित्त पार्टी की आगामी रणनीतियों पर सघन चर्चा एवं चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता जद(यू0) युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीतीश पटेल एवं मंच का संचालन श्री जोहा सिद्दीकी ने की।

इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री वशिष्ठ नारायण सिंह, बिहार सरकार के मा0 ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चैधरी, पार्टी के कोषाध्यक्ष सह माननीय विधानपार्षद श्री ललन सर्राफ, युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी सह पूर्व विधायक श्री वशिष्ठ सिंह, युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष कुशवाहा, प्रदेश महासचिव सैयद नजम इकबाल, श्री नगेंद्र गिरी, श्री प्रशांत राज, श्री शिवचन्द्र झा, श्री अविनाश सिंह, श्री रोहित चंद्रवंशी, श्री कुश पांडे, ई0 अभिषेक, श्री विशाल कुमार, श्री धर्मेन्द्र चंद्रवंशी, श्रीमती मोनी सिंह, श्रीमती सुमनलता कुशवाहा, श्रीमती गौरी सिंह, श्री वसीम रिजवी, श्री नीतीश पटेल, श्री विवेक राज, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षगण एवं प्रदेश पदाधिकारीगण इस बैठक में शामिल हुए।

अपने संबोधन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बिहार के सभी बूथों पर युवा प्रकोष्ठ के साथियों की उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए और साथ ही युवा प्रकोष्ठ में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति आस्था रखने वाले नए युवाओं को संगठन से जोड़े। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हम सभी को इस बात का गौरव है कि श्री नीतीश कुमार जैसे युग पुरुष के मार्गदर्शन में पार्टी के लिए कार्य करने का अवसर मिल रहा है। विगत 18 वर्षों के दौरान श्री नीतीश कुमार ने बिहार को सवाँरने का काम किया है। युवाओं को आर्थिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाने के लिए श्री नीतीश कुमार ने कई योजनाओं की शुरुआत की, उन्हें बिहार के भावी भविष्य की चिंता है। परंतु विपक्षी पार्टियों को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में नौकरी और रोजगार देने में प्रदेश ने नया आयाम स्थापित किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर  नीतीश सरकार के योजनाओं एवं विकास कार्यों का प्रचार करें और बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में अपनी अहम भागीदारी दें।

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि युवा प्रकोष्ठ पार्टी का प्रयोगशाला है। युवा साथियों के कंधे पर पार्टी के महान विरासत को आगे लेकर जाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। श्री वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि बंटवारे के बाद सारा खनिज संपदा झारखंड के हिस्से में चला गया था, बिहार के हिस्से सिर्फ मिट्टी और बालू आया लेकिन माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने इसी बालू और मिट्टी से बिहार को सजाने और सँवारने का काम किया। श्री नीतीश कुमार नए बिहार के शिल्पी हैं, वर्ष 2005 के बाद उन्होंने बिहार की तस्वीर को बदला और विकास से जुड़े अनेकों एतिहासिक काम किए।

बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चैधरी ने कहा कि युवा प्रकोष्ठ के साथी पार्टी के साथ-साथ समाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें। इससे आपके साथ-पार्टी की भी प्रतिष्ठा बढ़ेगी श्री नीतीश कुमार ने प्रदेश की आधी आबादी के साथ-साथ गरीब, पिछड़ा और दलित-महादलित वर्ग के लोगों को सबल बनाने में जो काम किए हैं उसे आप सभी जन-जन तक पहुंचाए। श्री नीतीश कुमार ने नगर निकाय और पंचायती राज में आरक्षण देकर नई राजनीतिक पीढ़ी को जन्म दिया है और अपने विकास कार्यों के बदौलत हमारे नेता ने आम जनता का दिल जीता है। हम सभी को स्मरण है कि 2005 से पहले का बिहार जातीय और धार्मिक उन्माद के चपेट में था।

युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीतीश पटेल ने कहा कि युवा प्रकोष्ठ पार्टी की महत्वपूर्ण इकाई है। हमें अपने-अपने बूथ को सशक्त करने की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाना है और मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को प्रदेश के प्रत्येक गाँव एवं टोलों तक लेकर जाना है। श्री नीतीश पटेल ने कहा कि घटक दलों के साथियों के साथ मिलकर बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की एतिहासिक जीत दर्ज कराने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।

पार्टी के कोषाध्यक्ष सह विधानपार्षद ललन सर्राफ ने कहा कि एनडीए के जीते हुए सांसद सदन में बिहार की आवाज उठाएंगे इसलिए हमें सभी को सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य पूरा करना है। श्री ललन सर्राफ ने कहा कि विपक्षी रोजगार के नाम पर भ्रम फैला रहें। हमें वैसे लोगो को सोशल मीडिया के माध्यम से उचित जवाब देना है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *