प्रेम प्रकाश

सिंदरी-(धनबाद): बीआईटी सिंदरी में नवप्रवेशी छात्रों के लिए विभिन्न क्लब के द्वारा दिए गए अपने प्रस्तुतिकरण में धत्विका जो की धातु अभियंत्रण की अपनी अपनीपन सोसाइटी है। यह प्रतिवर्ष अपना टेक्निकल फेस्ट का आयोजन करती है। इसमें कई तरह के इवेंट्स का आयोजन होता है जैसे: परिवर्तन, अवसर, आरम्भ, अलंकरण इत्यादि। छात्रों ने बढ़ चढ़ के इसमें अपने सवाल पूछें और अपने जवाबों को सुना।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंध संचालक, सीईओ, सिक्योर नेटवर्क सॉल्यूशन, एन के मेहता सर (सत्र 1993, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ) थे। तत्पश्चात महाप्रतिपालक आरके वर्मा सर ने मुख्य अतिथि का परिचय छात्रों से करवाया और बताया कि हमारे अतिथि विशिष्ट होते हुए भी बहुत सहज है, उनकी यात्रा को बता कर उन्हें आने का आमंत्रण दिया। एनके मेहता ने आते ही छात्रों में जोश भर दिया और अपने संस्थान के दिनों को याद करते हुए छात्रों से रूबरू हुए। उन्होंने इस संस्थान को महान बताया और कहा कि अगर आप मन में कुछ ठान लो तो आप उसे हासिल कर सकते हो, संघर्ष को उन्होंने अवसर की तरह लेने को कहा।
उन्होंने नाविक का उदाहरण देते हुए कहा कि बिना लहरों के नाविक कभी कुशल नहीं बन सकता ? उसी प्रकार बिना संघर्ष के आप अर्श तक नहीं पहुंच सकते। उन्होंने अपनी कंपनी के बारे बताया कि कैसे एक नए शहर में अपने नए विचारों को डाला जाता है। उन्होंने बताया कि अभी उनकी कंपनी के 500+ कंपनिया उनसे सेवाएं लेती है। उन्होंने अपनी कमजोरी को कैसे मजबूती में बदलें इसके बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जो मन है जिस क्षेत्र में अपने उत्कृष्टता प्राप्त करनी है उस तरफ आप जाइए, अपने बड़ों से बात करके, उन्हें समझा कर। किताबों का कैसे चयन करे, उन्होंने विचार विमर्श किया। यह जानकारी संस्थान की प्रतिनिधि पत्रिका ‘सर्जना’ के द्वारा दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *