महावीर मंदिर में की पूजा, खादी मॉल में भी की खरीदारी
राष्ट्रपति आज दोपहर दिल्ली लौट गए

राष्ट्रपति को विदा करते राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार

विश्वपति 

पटना। बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेने के बाद आज
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वापस दिल्ली लौट गए। वे तीन दिन के बिहार दौरे पर थे. आज वो पटना से राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
एयरपोर्ट पर राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें विदा किया.
इसके पूर्व पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका बिहार दौरा बेहद स्मरणीय रहा। यहां पर राज्यपाल के रूप में भी बहुत बढ़िया काम किया था। यहां के लोग बहुत अच्छे हैं । यहां ऐतिहासिक धरोहर है । गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थली है । उन्होंने बिहार के वातावरण का काफी आनंद लिया है और काफी खुश होकर लौट रहे हैं।
इससे पहले आज सुबह महामहिम राष्ट्रपति राजभवन से पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुघर में मत्था टेका और गुरु से जुड़े अश्त्र-शस्त्र के दर्शन किए. प्रमुख जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर ए मस्कीन ने सरोपा दिया. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने समृद्ध भारत की कामना की.
उन्होंने कहा कि बिहार से हमारा दिल से लगाव है, हम धन्य हैं कि गुरु महाराज की जन्मस्थली में मुझे सेवा करने का मौका मिला और उन्हीं की कृपा से आज मुझे पूरे देश की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.पटना साहिब गुरुद्वारा में राष्ट्रपति लगभग 20 मिनट तक रहे. राष्ट्रपति के स्वागत के लिए प्रबन्धक कमेटी के प्रधान सरदार अवतार सिंह हित खुद मौजूद थे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रसाशन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की थी.

इसके बाद वो पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर गए और हनुमान जी के दर्शन किए. राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी थी. इसके बाद वो बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के निवेदन पर खादी मॉल भी गए. राष्ट्रपति ने मॉल में महात्मा गांधी की प्रतिमा को खादी का माला पहनाया।

इसके बाद चरखा चलाया। साथ ही खादी व सिल्क के कपड़ों खरीदारी की। राष्ट्रपति ने अपने लिए 3 कुर्ते और 2 पायजामा और पत्नी व बेटी के लिए सिल्क की साड़ियां खरीदीं। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के कारण पटना जंक्शन जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम को लेकर पटना जंक्शन, डाक बंगला चौराहा और गांधी मैदान जाने वाले रूट्स को डायवर्ट किया गया।
महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन और शराब बंदी कानून पर लगाया मुहर. महामहिम ने कहा नीतीश के नेतृत्व में बिहार ने ऐतिहासिक काम किया है.महामहिम ने कहा कि मैं जब भी बिहार आता हूं तो सुखद अनुभूति होती है. बिहार से अलग नाता लगता है. यहां आकर लगता है कि अपने घर आया हूं. उन्होंने कहा, ‘जब मुख्यमंत्री नीतीश हमें बिहारी राष्ट्रपति के रूप में संबोधित कर रहे थे, तो हम अंदर से ख़ुश हो रहे थे. मै राजेंद्र बाबू और जाकिर हुसैन की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. जब हम बिहार में आते हैं, तो लगता है घर में आ गए. बिहार हमेशा इतिहास रचता है.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा की बिहार की धरती विश्व के प्रथमलोकतंत्र की जननी रही है. आजादी से पहले बिहार में दो चुनाव हुए थे, दोनों चुनावों के बाद श्रीकृष्ण बाबू प्रधानमंत्री बने थे. देश की आजादी के बाद जब चुनाव हुए तो श्रीबाबू पहले मुख्यमंत्री बने. वहीं, आजादी के बाद CM नीतीश कुमार सबसे लंबे समय तक बिहार के cm है..राष्ट्रपति ने कहा कि मैं जब भी बिहार आता हूं तो सुखद अनुभूति होती है. बिहार से अलग नाता लगता है. यहां आकर लगता है कि अपने घर आया हूं. उन्होंने कहा, ‘जब मुख्यमंत्री हमें बिहारी राष्ट्रपति के रूप में संबोधित कर रहे थे, तो हम अंदर से गदगद थे. हम राजेंद्र बाबू और जाकिर हुसैन की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. जब हम बिहार में आते हैं, तो लगता है घर में आ गए.
इसके पूर्वबिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के सम्मान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम-सह रात्रि भोज में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार शामिल हुए।
2, देशरत्न मार्ग स्थित बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में देश की प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविंद भी उपस्थित थीं।

महामहिम राज्यपाल श्री फागू चौहान, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा एवं बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष श्री महेश्वर हजारी ने महामहिम राष्ट्रपति का अभिवादन कर उनका स्वागत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ श्री विपिन मिश्रा एवं श्री अमरनाथ झा द्वारा शंखवादन कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वाति सिन्हा ने दुर्गा स्तुति पर आधारित कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया। ध्रुपद गायक मल्लिक बंधुओं श्री प्रशांत मल्लिक एवं श्री निशांत मल्लिक ने शास्त्रीय संगीत का समां बांधा। स्वर कोकिला पद्म भूषण, प्रख्यात लोग गायिका श्रीमती शारदा सिन्हा ने भी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, राज्य सरकार के अन्य मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण, पूर्व सांसदगण, पूर्व विधायकगण, पूर्व विधान पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, पुलिस महानिदेशक श्री एस०के० सिंघल, विभिन्न विभागों अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव सहित अन्य अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *