विजय शंकर
पटना : गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व के अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और धर्म की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले साहबज़ादों के त्याग को याद करते हुए 26 दिसम्बर को “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाने की ऐतिहासिक निर्णय लिए जाने के लिए उनका हार्दिक अभिनंदन।
श्री प्रसाद ने बताया कि ये विशेष रूप से मेरे लिए गौरव का पल है कि गुरु गोबिंद सिंह जी की जन्मभूमि पटना साहिब से हूँ और यहां की जनता का सेवक के रूप में कार्य कर रहा हूं। साहबज़ादों के बलिदान को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का ये निर्णय आने वाली पीढ़ियों को उनके अमर बलिदान से प्रेरित करता रहेगा।धर्म के लिए बलिदान हुए साहिबजादों के साहस और त्याग के प्रति यह विनम्र श्रद्धांजलि है। “वीर बाल दिवस” आने वाली पीढ़ियों को मातृभूमि के लिए सर्वस्व समर्पित करने की प्रेरणा देता रहेगा।
समस्त पटना साहिब की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद और आभार व्यक्त