विजय शंकर
पटना : पूर्व विधान पार्षद सह जदयू प्रवक्ता डाॅ0 रणबीर नंदन वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र दीक्षित के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। डाॅ0 रणबीर नंदन ने शोक जताते हुए कहा कि वो सभी से बड़ी आत्मियता के साथ मिला करते थे साथ ही खबरों के मामले में कभी एक पक्षीय नहीं होते थे। मीडिया शैलेन्द्र जी दैनिक जागरण के बिहार में स्टेट हेड रह चुके थे। इससे पूर्व वे दैनिक आज कानपुर के भी संपादक रह चुके थे।
उनके निधन से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। डाॅ0 रणबीर नंदन ने स्व0 शैलेंद्र दीक्षित की आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।