मुख्यमंत्री के माध्यम से पीएम मोदी को भेजा गया मांगपत्र 

विजय शंकर 

पटना :  पटना के गर्दनीवाग के घरना स्थल पर ऑल इण्डिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर वासु के आहवान पर बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह व प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह के तत्वावधान मे बिहार राज्यभर के हजारो जन वितरण विक्रेताओ ने महाधरना दिया । साथ ही  प्रदेश महामंत्री बरुण कुमार सिंह व राष्ट्रीय सचिव दयानन्द प्रसाद के संयुक्त तत्वावधान मे बिहार के मुख्यमंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को नौ सूत्री माँग का ज्ञापन मुख्यमंत्री के द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री बिहार के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया गया । प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह ने सर्व सम्मति से महाधरना में हजारो की संख्या मे उपस्थित जन वितरण विक्रेताओ से 2 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान से संसद भवन तक प्रर्दशन मे भाग लेने के लिए आह्वान किया ।

महाधरना का नेतृत्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमजान अंसारी ने किया तथा बरुण कुमार सिंह व दयानन्द प्रसाद को एक होकर 2 अगस्त को रामलीला मैदान से संसद भवन तक प्रर्दशन में भाग लेगे की सहमति बनाई गई । 

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री बरुण कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को नौ सूत्री माँग सौपा जो इस प्रकार है
1– जन वितरण विक्रेता को world Food programme द्वारा अनुशंसित 440/ चार सौ चालीस रुपया प्रति क्विंटल खाद्यान्न मे कमीशन दिया जाए ।
2– चावल, गेहूँ, चीनी, जैसे खाद्य पदार्थो मे एक किलो प्रति क्विन्टल हैन्डलिंग लॉस पर वनी सहमति के आधार पर सभी राज्यो में अभिलम्ब लागू किया जाए ।
3– सभी राज्यों के राशन दुकानो मे देश की वड़ी आबादी को खाद्यान्न के साथ खाद्यतेल, दाल, चीनी की आपूर्ती प्रति माह के लिय स्वीकृति दी जाए ।
4– LPG गैस जो देश क सभी जिलो मे मौजूद डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से उपभोक्ताओ को सम्बद्ध कर वितरीत कराया जाता है उसे राशन की दूकानो से भी कुछ उपभोक्ताओ को सम्बद्ध कर LPG गैस सिलिन्डर विक्री करे का प्रावधान किया जाए जिससे राशन दुकानो की आमदनी में बढ़ोतरी हो सके |
5– खाद्यान्न को पुनः जूट के बोरे में आपूर्ति करने का आदेश दिया जाए ज्ञातव्य हो कि खाली जूट के वोरे से विक्रेता को एक निश्चित आय होती है पलास्टीक बोरे में खाद्यान्न आपूर्ति का पुरजोर विरोध विक्रेता ने किया ।
6– कोरोना संक्रमन से मृतक राशन डीलरो के परिजनो के लिय राज्य स्थान सरकार के तर्ज पर अलग से 50 लाख रुपया मुआवजा दिया जाए तथा जन वितरण विक्रेता को कोरोना योद्धा घोषित किया जाए |
7– सभी राज्यो में PMGKAY का वकाया का अध्यतन भुगतान किया जाए ।
8– पश्चिम बंगाल के तर्ज पर फूड-वार ऑल की सूविधा देश के सभी नागरिको का सरकार जव देश के 80 करोड़ आवादी को मुफ्त राशन दे रही है तो शेष नागरिको को इस सुविधा से वंचित न कर सभी नागरिको को मुफ्त राशन सुविधा दिया जाए ।
9– भारत वर्ष के ग्रामिण क्षेत्रो मे मौजूद जनवितरण प्रणाली दुकानो को Direct procurement Agents ( DPA ) के रूप में जिम्मेदारी दी जाए जिससे चावल गेहूँ की खरीदारी में वे सरकार को सहयोग कर सके जिसके विक्रेता के आय मे वृद्धि की सम्भवनाए बढ़ेगी |

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *