पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव पर गवर्नर आरिफ़ मुहम्मद ख़ान से मिले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव
पटना
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने राज्यपाल भवन में छात्रसंघ चुनाव के मुद्दे पर राज्यपाल आरिफ़ मुहम्मद ख़ान से मुलाक़ात की . उन्होंने एन एस यू आई से अध्यक्ष के उम्मीदवार मनोरंजन कुमार राजा के नामांकन को रद्द होने के मुद्दे को उठाया . उन्होंने कहा कि पीजी करने में छात्र को कम से कम पाँच साल लगते हैं. लेकिन हमारे उम्मीदवार मनोरंजन कुमार राजा को विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा साज़िशन रोका जा रहा हैं. पटना विश्वविद्यालय के पक्षपात पूर्ण रवैये को हमने राज्यपाल से अवगत कराया. राज्यपाल ने हमारी माँगों को गंभीरता से सुना और उचित करवाई का आश्वासन दिया.
पप्पू यादव ने कहा कि पटना वि०वि० संघ चुनाव, 2024-25 की प्रक्रिया जारी है। 29 मार्च को वि०वि० प्रशासन ने चुनाव की तिथि घोषित की है, जो ईद से एक दिन पहले है। एक खास समुदाय को चुनाव से वंचित करने की साजिश है। छात्रों के काफी विरोध के बावजूद वि०वि० प्रशासन ने चुनाव की तिथि तब्दील नहीं की फिर भी छात्रों में चुनाव में हिस्सा लेना तय किया। बावजूद वि०वि० प्रशासन मनमाने एवं पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहा है। ताजातरीन मसले में असंवैधानिक तरीके से एन०एस०यू०आई० के अध्यक्ष पद के प्रत्याक्षी मनोरंजन कुमार राजा का नामांकन रद्द कर दिया गया हैं.
मौक़े पर प्रेमचंद सिंह,राजेश पप्पू,सुशील कुमार,मनोरंजन राजा ,राजू दानवीर, मौजूद थे.