धनबाद ब्यूरो
बरोरा-(धनबाद) : बाघमारा सीओ के के सिंह के नेतृत्व में बरोरा थाना अंतर्गत कालीपुर जंगल में शुक्रवार को अवैध कोयला डिपो में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में कोयला लदा ट्रक जब्त किया गया है। साथ ही एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल जब्त कोयले की सूचना स्थानीय प्रबंधन को दे दी गयी है। ट्रक बरोरा थाना को सौंप दिया गया है। सीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि धनबाद उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध तरीके से उत्खनन, परिवहन या फिर भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गुप्त सूचना मिली थी कि कोयले का अवैध भंडारण कर अन्यत्र जगह भेजा जा रहा है। इसी आधार पर यह छापेमारी हुई है। आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।