गाजीपुर ब्यूरो
गाजीपुर : पूर्व मध्य रेलवे दानापुर के डीआरएम प्रभात कुमार शुक्रवार को अपराह्न करीब साढे तीन बजे विशेष सैलून से विभागीय कर्मियों के साथ दानापुर, दिलदारनगर होते हुए सीधे ताडीघाट रेलवे स्टेशन पहुंचे , जहां उनका स्वागत स्टेशन अधीक्षक सुजित कुमार ने किया । इसके उपरांत उन्होंने सीधे प्लेटफार्म , यात्री प्रतीक्षालय ,पेयजल बूथ का निरीक्षण किया । उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण किया जहां गंदगी पाए जाने पर विफर पडे ।
इस दौरान उन्होंने गंगा किनारे से निर्माणाधीन रेल सह रोड ब्रिज के बारे में भी मातहतों से जानकारी ली । तत्पश्चात रेलवे लाइन का निरीक्षण करते हुए वह सीधे स्टेशन अधीक्षक के आफिस पहुँच कर सभी अभिलेखों का अवलोक‌न किया। इस दौरान उन्होंने ब्रांच लाइन पर चलने वाली मेमू से यात्रियों और होने वाले राजस्व आमदनी के बारे में जानकारी ली । उन्हें बताया कि प्रतिदिन महज तीन से चार हजार रुपये की आय हो रही है ,जबकि इससे कही ज्यादा यात्री प्रतिदिन मेमू से सफर करते है ,जिसपर उन्होंने आरपीएफ वाणिज्य विभाग को निर्देशित किया कि समय समय पर टिकट चेकिंग करने के साथ ही बिना टिकट यात्रा करने वालो के खिलाफ अभियान चलाये और ताकि रेलवे को राजस्व के रूप में अच्छीखासी आय हो सके ।
अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने दानापुर मंडल के तहत आने वाली निर्माणाधीन ताडीघाट मऊ रेल परियोजना के बारे में मातहतों से जानकारी हासिंल की । तत्पश्चात् वह सैलून से वापस दिलदारनगर जाते समय सोनवल क्रॉसिंग के पास उनका सैलून कुछ देर के लिए रूका ,जहां उन्होंने निरीक्षण कर सैलून से वापस दिलदारनगर होते हुए दानापुर निकल पडे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *