भिमडा गांव में मची अफरातफरी, धमाके के बाद लगी आग
नेशनल ब्यूरो
बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर के भिमडा गांव में वायु सेना का एक मिग विमान क्रैश हो गया । जानकारी के अनुसार एक जोरदार धमाका हुआ और फिर मिग दुर्घटना ग्रस्त हो गया । आसपास के लोगों ने आकाश में आग की बड़ी लपटें देखी और फिर मिग विमान क्रैश होते दिखा । मिग क्रैश होने की सूचना जैसे ही गांव में आई वैसे ही अफरातफरी मच गई और लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े । मौके पर प्रशासन के अधिकारी और राहत दल के लोग भी रवाना हो गए हैं । अभी नुकसान का आकलन का पता नहीं चला है । मिग जहाज के साथ लगातार हो रहे हादसे ने वायु सेना के अधिकारीयों की चिंता बढ़ा दी है ।
बाड़मेर में वायु सेना के लड़ाकू विमान मिग के क्रैश होने के बाद मलबे में भीषण आग लग गई । इस हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई है जिसमें एक पायलट का शव पूरी तरह जल गया था जबकि दुसरे पायलट का शव कई टुकड़ों में बात गया था । मौके पर प्रशासन की टीमें रवाना कर दी गई हैं । मिग क्रैश के बाद 1 किलोमीटर के दायरे में मलबा बिखरा हुआ है । यह विमान क्रैश बायतू थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में हुआ है । आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया है ।