सुभाष निगम
नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सही है, इस मुद्दे को जल्द हल किया जाना चाहिए। लेकिन हम कानून वापस किए जाने की मांग कर रहे हैं, जबकि सरकार संशोधन की बात कह रही है। उन्होंने कहा कि जाम हम नहीं पुलिस करती है।
मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि, हम अपनी पंचायत में भविष्य के कार्यों पर चर्चा करेंगे। हम कभी रास्ता बंद नहीं करते, पुलिस रास्ता बंद करती है। वे(केंद्र सरकार) बुलाएंगे तो हम जाएंगे(बातचीत के लिए)। सुप्रीम कोर्ट सही है, इस मुद्दे को जल्द हल किया जाना चाहिए। सरकार संशोधन चाहती है जबकि हम चाहते हैं कि वे कृषि कानूनों को वापस लें।
उधर किसान आंदोलन को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को भी सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि, किसानों को प्रदर्शन से रोका नहीं जा सकता है, लेकिन साथ ही किया कि अगर किसान आंदोलन हिंसक रूप ले लेता है तो इसका जिम्मेदार किसे माना जाएगा। दिल्ली बॉर्डर को ब्लॉक करने से शहर के लोगों के लिए खाने-पीने की समस्या खड़ी हो सकती है। आपकी (किसान) मांगों का समाधान बातचीत के जरिए हो सकता है। बस केवल धरने पर बैठ जाने से समाधान नहीं निकलेगा।