रांची ब्यूरो
रांची : झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने भाजपा द्वारा किसानों के लिये एक दिवसीय वर्चुअल धरना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा किसानों के लिये घड़ियाली आंसू बहाना और ढोंग करना छोड़े,चुकी भाजपा के चाल चरित्र व दोहरे निति से देश की जनता वाकिफ है! पुरे देश के किसानों द्वारा अपनी मांगो के लिए जब दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था तो किसानों के साथ केन्द्र सरकार का क्या वर्ताव रहा किसी से छुपी हुई नहीं है । किसान अन्दोलन में कितने किसान भाई हताहत हुए कितने किसान भाई अपनी मांग के लिये लड़ते लड़ते दम तोड़ दिये लेकिन केन्द्र की निर्लज सरकार एक न सुनी,ठण्ड के मौसम में भी केन्द्र सरकार ने इनके आसियना तक को तहस नहस कर दिया , ठण्ड में किसान भाई -बहन किस तरह अन्दोलन करते रहे, किन्तु केन्द्र की गूँगी ,बहरी और अन्धी सरकार एक न सुनी ! भाजपा सरकार ने किसानों को ठगने ,धोखा देने और कमर तोड़ने का काम किया है, और अब जब पुर देश वैश्विक महामारी कोरोना से जुझ रही है, लड़ाई लड़ रही है तब ध्यान भटकाने के लिये इन्हें किसानों की चिंता सताने लगी,इतने दिनों तक भाजपा चिंता मुक्त थी !
डॉ कुमार ने कहा कि महागठबन्धन की सरकार जैसे ही झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी ,सर्व प्रथम किसानों के हित में रैयत व गैर रैयत के 50 हजार का ऋण माफी की गई ! किसानों के हित में राज्य सरकार ने फसल बीमा योजना के जगह झारखंड राज्य फसल राहत योजना लाने का निर्णय लिया ,जिसके तहत राज्य सरकार बीमा कम्पनियों को पैसा नहीं देकर सीधे किसानों के खाते में पैसा देगी ,ताकि किसानों के फसल के हुए नुकसान की भरपाई हो सके ! इसलिये भाजपा किसानों के लिये झूठी चिंता छोड़े !
डॉ कुमार ने कहा कि भाजपा को गुमराह करने से जनता गुमराह होने वाली नहीं है जनता है सब जान चुकी है ,इसलिये भाजपा नेताओं को जनता के हित में सोचना चाहिये व कुछ जन हित में ठोस कदम उठाना चाहिये !