रांची ब्यूरो
रांची : झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने केन्द्र सरकार से माँग करते हुए कहा कि भारत सरकार पुरे भारत में पल्स पोलियो के टिका की तरह कोरोना वैक्सीन का भी मुफ्त अभियान चलाये और पुरे देश की जनता को सुरक्षा प्रदान करने का पहल करे, ताकि देश की आम आवाम सुरक्षित रहे!
डॉ कुमार ने कहा कि कोरोना को पुरे जड़ से समाप्ति हेतू एवं कोरोना के तीसरे वेब से भारत वासीयों को सत-प्रतिशत सुरक्षित रखने के लिये पुरे देश में पल्स पोलियो की टिका की तरह कोरोना का वैक्सीन भी मुफ्त में लगवाने की घोषणा भारत सरकार को करना चाहिये, ताकि तीसरे वेब से लोगो को तथा तीसरे वेब से प्रभावित होने वाले बच्चो को सुरक्षा प्रदान किया जा सके! जिस तरह झारखंड सरकार ने झारखंड के 18 वर्ष से 45 वर्ष के आयु के लोगो के कोरोना से बचाव के लिये गम्भीरता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए झारखंड सरकार अपनी खर्च पर वैक्सीन देने का पहल किया है !
केन्द्र सरकार को भी गम्भीरता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए इस वैश्विक महामारी से निजात दिलाने के लिये वगैर भेद-भाव किये पुरे देश के लिये जन हित में गम्भीरता दिखानी चाहिये!
डॉ कुमार ने झारखंड सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह माननीय हेमंत सोरेन ने दुसरे लहर को बेकाबू होता देख पुरे झारखंड में चरण बद्ध तरीके से इसे रोकने की दिशा में जो सार्थक एवं सराहनीय प्रयास किया तथा इनके द्वारा लिये गये निर्णय एवं पावबंदियों को सकारत्मक असर झारखंड में दिखने लगा है जिस कारण नये संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आई है,रिकवरी रेट बढ़ी है तथा मौत का आंकड़ा भी काफी कम हुआ है जो सराहनीय है!
