रांची ब्यूरो
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने परिवहन विभाग को यात्रियों को सुविधा प्रदान करने एवं आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने हेतु राज्य में ट्रेनों का नियमित परिचालन एवं ठहराव पुनः प्रारंभ करवाने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि राज्य सरकार के आग्रह के बाद रेल मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के दौरान संक्रमण के रोकथाम एवं प्रसार में कमी लाने के उद्देश्य से कुछ ट्रेनों का ठहराव और परिचालन बंद किया गया था। अब पुनः संक्रमण की स्थिति सामान्य होने के बाद वैसे सभी बंद किये गये ट्रेनों का नियमित ठहराव पुनः प्रारंभ करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने विभागीय सचिव को दिया है, ताकि झारखण्ड आने और जाने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान की जा सके।