कैंसर से लड़ रहे हैं रवि प्रकाश, पत्रकारों ने की मुख्यमंत्री की सराहना
रांची ब्यूरो
रांची । झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश गंभीर रोग कैंसर से जूझ रहे हैं । अभी वे अपना इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में करा रहे हैं । डाक्टरों के अनुसार अभी उनकी बीमारी चौथे स्टेज में पहुँच गयी है और खतरनाक हो गयी है । इधर पत्रकारों ने मदद देने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की है ।
ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इलाज में उनकी आर्थिक सहायता की है और राज्य सरकार की ओर से दो लाख रुपये मदद कर अमूल्य योगदान किया है । झारखंड विधानसभा के मुख्यमंत्री कक्ष में मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन ने रवि प्रकाश के पुत्र प्रतीक को आज दो लाख रुपये का चेक सौंपा । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके पुत्र से उनके स्वास्थ्य और चल रहे इलाज़ की पूरी जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की ।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश प्रभात खबर देवघर और आई नेक्सट, रांची में स्थानीय संपादक के रूप में काम कर चुके हैं । इसके अतिरिक्त रवि प्रकाश बीबीसी न्यूज के लिए काम करते रहे हैं ।
इस बीच रांची के पत्रकारों ने इस मदद के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सराहना की है । यूनीवार्ता के वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार ने कहा कि मदद के लिए हम मुख्यमंत्री को साधुवाद देते है और पत्रकार जल्द स्वस्थ हो जाएँ इसकी ईश्वर से कामना करते है । इसी तरह रांची के पत्रकार जफ़र, पत्रकार आर.के. सिंह ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सराहना की है और पत्रकार रवि के स्वस्थ होने की कामना की है ।