पिछले साल की तुलना में इस बार बेहतर परिणाम

रांची ब्यूरो 
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने गुरुवार को मैट्रिक कक्षा के परिणाम जारी कर दिए । इस बार 95.93 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की। मैट्रिक बोर्ड में 4,33,571 बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें से 4,15,924 परीक्षार्थी पास हुए हैं। जैक बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार 2,70,931 फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। 1,13,924 सेकेंड डिवीजन से पास हुए, जबकि 11,009 थर्ड डिवीजन से पास हुए । छात्र अपना रिजल्ट jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com/ या jacresults.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इस बार कोरोना के चलते मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। ऐसे में परिणाम के लिए मूल्यांकन नीति जारी की गई थी। बताया जा रहा है कि 12वीं का रिजल्ट भी 31 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री हेमत सोरेन ने सभी पास छात्र -छात्राओं को सफलता के लिए शुभकामनायें दी हैं ।

पिछले वर्ष (2020) 10वीं कक्षा में 75.01 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कों का पास प्रतिशत 74.25, जबकि लड़कियों को पास प्रतिशत 75.88 रहा था। 1,48,051 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन, 1,24,036 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन और 16,841 थर्ड डिविजन के साथ पास हुए थे। कोडरमा जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा (83.064%) रहा था। रांची दूसरे स्थान पर रहा था जहां 80.052 फीसदी बच्चे पास हुए थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *