महिलाओं के लिए अनिवार्य हो कराटे प्रशिक्षण : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू

राष्ट्रीय शिविर से प्रशिक्षण लेकर आए कराटेकारों का डॉ. प्रणव बब्बू ने किया भव्य स्वागत

रांची ब्यूरो
रांची : शितोरियो सुकोकाई कराटे यूनियन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में विगत 25-02- 2022 और 26-02- 2022 को उत्कल कराटे स्कूल भुवनेश्वर उड़ीसा में यह आयोजन किया गया था। इस शिविर में झारखंड से 20 प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। प्रशिक्षण के उपरांत विमल दीप लाल को झारखंड का मुख्य प्रशिक्षक नियुक्त किया गया। राज्य के विभिन्न जिलों बोकारो,धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, साहिबगंज, रांची, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, लोहरदगा, पाकुड़, गोड्डा के कराटे प्रशिक्षकों ने राष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। झारखंड की राजधानी रांची आने पर समाजसेवी अधिवक्ता डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने सभी प्रशिक्षकों को फूलमाला पहना एवं पुष्प गुच्छ देते हुए भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. बब्बू ने शितोरियो सुकोकाई स्टाइल द्वारा शुरू किए जा रहे हैं विशेष मार्शल आर्ट रिएक्ट का प्रशिक्षण सभी स्कूलों एवं महाविद्यालयों में अनिवार्य किए जाने की मांग करते हुए कहा, झारखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं जो समय समय पर अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक राज्य का नाम रोशन करते हैं, इन्हें हर संभव सरकारी सहायता भी मिलनी चाहिए। इससे पूर्व में इस राष्ट्रीय शिविर में शितोरियो सुकोकाई कराटे यूनियन ऑफ इंडिया के चीफ शिहान हरिप्रसाद पटनायक के द्वारा 200 कराटे प्रशिक्षक को प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में इंडिया चीफ हरिप्रसाद पटनायक ने बताया कि कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रत्येक वर्ष होता है जिसमें प्रशिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण देकर अपने अपने राज्य में कराटे को और बेहतर प्रशिक्षण दे सकें इसके लिए नए गुर सिखाए जाते हैं। शिहान ने बताया शीघ्र ही शितोरियो सुकोकाई स्टाइल में महिलाओं के लिए स्पेशल मार्शल आर्ट, जिसका नाम रिएक्ट रखा गया है का शुभारंभ किया जाएगा। जिसका झारखंड में मुख्य प्रशिक्षक विमल दीप लाल, सेंसाई महादेव गोप, सेंसाई संदीप लाल की देखरेख में महिला प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि उत्कल कराटे स्कूल आईएसओ 9001 में रजिस्टर है जिससे कराटे सीख रहे छात्र-छात्राओं को सरकारी मदद भी मिल सकती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *