रांची : मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए अलग-अलग श्रेणियों में पूर्वी सिंहभूम जिले के 25 विद्यालयों का चयन किया गया है. इन सभी विद्यालयों को कल 3 दिसंबर (गुरुवार) को रांची में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सम्मानित करेंगे ।
मध्य विद्यालय पारडीह, मध्य विद्यालय एडीएल सोसाइटी, उर्दू मध्य विद्यालय जवाहरनगर, हाईस्कूल जादूगोड़ा, प्राथमिक विद्यालय मुर्गापाड़ा, प्राथमिक विद्यालय बारूडीह, पीएसजीईएल चर्च सोनारी, अपग्रेड हाईस्कूल ककडोहा, जवाहर नवोदय विद्यालय, अपग्रेड गवर्मेंट हाईस्कूल कुकराडीह, जमशेदपुर बालिका उवि साचकी, पीपुल्स एकेडमी उवि बाराद्वारी, एडीएल सोसाइटी उवि, सेंट मरीज हिंदी उवि, एईसी सेंट्रल स्कूल तुरामडीह, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, हिंदुस्तान मित्र मंडल उवि, केजीबीवी घाटशिला, टाटा वर्कर्स यूनियन उवि कदमा, सेंट्रल करीमिया हाईस्कूल.स्टेट लेवल पर सामर्थ आवासीय विद्यालय गोलमुरी का चयन किया गया है । जिला स्तर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, काशीडीह हाईस्कूल, एसडी पब्लिक स्कूल खडंगाझार का चयन हुआ है । स्पेशल स्कूल की श्रेणी में सामर्थ आवासीय विद्यालय गोलमुरी, कनीय अभियंता श्वेता कुमारी का चयन हुआ है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय आदित्यपुर न्यू कॉलोनी का मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चयनित हुआ है. सरायकेला खरसावां से यह एकमात्र स्कूल है. न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय आदित्यपुर को पहले थ्री स्टार मिला था, लेकिन स्कूल में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका संध्या प्रधान के योगदान देने के बाद स्कूल को फाइव स्टार मिला ।
कोरोना महामारी के कारण रांची में मुख्य कार्यक्रम होगा, जबकि शिक्षा विभाग ने जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश दिया है. रांची में जिन स्कूलों को सम्मानित किया जायेगा और इसके लिए स्कूलों को आमंत्रित किया गया है ।