संजय श्रीवास्तव

आरा‌। शारदीय नवरात्र के अवसर पर 18 दिवसीय रामलीला के आयोजन को लेकर तैयारी तेज हो गई है।विजयदशमी को रामलीला मैदान में रावण के पुतले का दहन होगा। इस बार 35 से 40 फीट ऊंचा रावण के पुतले का निर्माण कराया जाएगा। आरा शहर के चर्चित चित्रकार संजीव सिन्हा रावण के पुतले का निर्माण करेंगे। रावण के पुतले के निर्माण को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। चित्रकार संजीव सिन्हा ने बताया कि इस बार रावण के पुतले का निर्माण पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए किया जाना है। इसमें कोई भी ऐसी सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, जो जलने पर ज्यादा प्रदूषण फैलाएं। इस बार रावण के पुतले के निर्माण में सबसे ज्यादा इस्तेमाल जुट का किया जाना है। रावण के कपड़ों के लिए जुट का इस्तेमाल किया जाएगा। पुतला निर्माण में 15 दोनों का वक्त लगेगा। इसमें प्रतिदिन 6 से 7 आदमी काम करेंगे। पुतले की ऊंचाई 35 से 40 फीट की होगी। आरा नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने बताया कि रावण के पुतले के निर्माण को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है। पुतला निर्माण को लेकर चित्रकार संजीव सिन्हा को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस बार विजयदशमी के दिन भव्य कार्यक्रम के बीच रावण के पुतले का दहन होगा। जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *