विजय शंकर
पटना : पटना साहिब सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद विगत एक सप्ताह से अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनी एवं बस्तियो में घूम कर जन संवाद कर रहे है | श्री प्रसाद,हनुमान नगर,कंकड़बाग,पुलिस कॉलोनी
(अनीसाबाद),गर्दनीबाग,यारपुर, सैदपुर आदि में मोहल्ला के माध्यम से बस्तियो में आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रहे है।
आज पटना साहिब सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अंबेडकर कॉलोनी,यारपुर में डॉ भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं महादलित बस्ती में चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को सुना और मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा किया।
इस मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई की इस कॉलोनी के बच्चे और बच्चियाँ मोबाइल टेक्नॉलजी में पारंगत है और सोशल मीडिया में भी सक्रिय है साथ ही उनके आवास सम्बन्धी आवश्यकता की जानकारी में सहयोग के अलावा उनसे यह आह्वान किया की वे पढ़े और सुपर ३० जैसे संगठन से बात कर IIT में प्रवेश के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर महादलित बस्ती में चाय पर चर्चा करते हुए मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया और उनकी समस्याओं का समाधान हेतु आश्वासन दिया। कई मोहल्लों में लिट्टी चोखा पर वरिष्ठ जनों व आम जनों के साथ बैठक उनकी समस्याओं को सुन रहे है और पटना के सौंदरीकरण को लेकर उनसे विचार विमर्श कर रहे है।