विजय शंकर
पटना । केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की माँ विमला प्रसाद का कल निधन हो गया । वह पिछले दो माह से बीमार चल रही थीं और उनको साँस लेने में परेशानी थी । उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि दीघा घाट पर शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा । 90 वर्षीय विमला प्रसाद ने पटना के पारस अस्पताल में अंतिम साँस ली । इधर उनके निधन के बाद शोक संवेदना जतानेवालों का ताँता लग गया है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर शोक जताया है और कहा है कि भगवन उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की माँ विमला प्रसाद के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है । मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व0 विमला प्रसाद एक उर्जावान और मिलनसार सामाजिक महिला थी। उनके निधन से सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व0 विमला प्रसाद के पुत्र केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी ।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
विमला देवी के निधन पर उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, आरके सिंह, नित्यानंद राय और अश्विनी चौबे ने भी दुख जताया है। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, विधि और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार, पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने भी शोक जताया है। विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इसके अलावा सिक्किम के राज्‍यपाल गंगा प्रसाद ने भी उनके निधन को समाज के लिए बड़ा नुकसान बताया है।
90 वर्षीय विमला प्रसाद पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता रहे ठाकुर प्रसाद की पत्नी थीं। विमला का पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी से भी काफी लगाव था। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और ठाकुर प्रसाद करीबी मित्र थे। बिहार BJP के संस्थापक और पूर्व मंत्री दिवंगत ठाकुर प्रसाद की पत्नी दिवंगत विमला प्रसाद के सबसे बड़े बेटे रविशंकर प्रसाद हैं, दूसरे राजीव शंकर है और तीसरे बेटे संजीव शंकर हैं। तीन बेटियों में प्रतिभा कुमार सबसे बड़ी हैं। सबसे छोटी बेटी अनुराधा प्रसाद पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला की पत्नी हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed