सीबीआई के खिलाफ उठी आवाज, लगाये कई आरोप
बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार के परिजनों ने हाईकोर्ट के आदेश पर जांच कर रही सीबीआई के खिलाफ ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जांच में कथित लापरवाही का दावा करते हुए घर वालों ने हाई कोर्ट का रुख किया है। अभिजीत सरकार के बड़े भाई विश्वजीत सरकार ने सीबीआई के खिलाफ हाई कोर्ट में केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस चार्जशीट में तृणमूल विधायक परेश पॉल, एमआईसी स्वपन समाद्दार का नाम हैं, लेकिन उनका नाम सीबीआई की चार्जशीट में क्यों नहीं है? उन्हें क्यों नहीं बुलाया जा रहा है?
हिंसा में कोलकाता के सिताला ताला लेन निवासी भाजपा नेता अभिजीत सरकार की पीटपीटकर हत्या हुई थी। सीबीआई ने हाल में दो आरोपितों राहुल दे और सौरव दे की गिरफ्तारी की है। मामले में 20 आरोपितों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया गया है।
अब सीबीआई के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे विश्वजीत का आरोप है कि केंद्रीय एजेंसी ठीक तरीके से जांच नहीं कर रही है। मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ में याचिका लगी है।