धनबाद ब्यूरो
सिजुआ-(धनबाद), 25 फरवरी : कतरास ग्रामीण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले गुरुवार को 6/10 तेतुलमुड़ी बस्ती के निवासियो ने बीसीसीएल एरिया -5 के मोदीडीह कोलियरी के 7/ 8 खदान के मुख्यद्वार पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के तहत आंदोलन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मन्ना रॉय, मंच का संचालन मो. सैय्या आलम ने किया। लक्ष्मी देवी ने कहा है कि गरीबों को विस्थापित करने से पहले पुर्नवास देना होगा। गरीबों को कुचलकर माइंस चलाने नही देगे। दिनेश पासवान ने कहा है कि मोदीडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी द्वारा तुगलकी फरमान जारी करके क्वॉटरों और आवासों को जबरन खाली करवाने का काम किया जा रहा है। जो ना सिर्फ इस महामारी के काल मे एक अत्याचार है ? बल्कि मानवता को भी शर्मशार करने वाला प्रयास है। अनिता देवी ने कहा है कि विस्थापित से पूर्व जगह जमीन आवास देना होगा। प्रबंधन के द्वारा अविलंब उचित निर्णय लेकर गरीबों को देखते हुए पुर्नवास के लिए ठोस कदम उठाया जाए। दिनेश रॉय ने कहा है कि हमारे घरो से बेघर करने वाले को ईंट का जवाब पत्थर से देगे। हमारे घर द्वार में माइंस चलेगी तो महिलाओं को पचास प्रतिशत हक अधिकार देना होगा। तभी माइंस चलने दिया जाएगा ? नही तो कोयला का एक छटाक टुकड़ा भी उठने नही दिया जाएगा। और कंपनी का चक्का जाम किया जाएगा। धरनास्थल पर हंजला बिन हक पहुंचकर धरना का कमान संभालते हुए गरीबो के हित में आवाज बुलंद कर उनके हक अधिकार के प्रति आवाज उठाया। धरनास्थल पर जोगता थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ मौजूद थे। मौके पर दिनेश पासवान, दिनेश रॉय, सकुन्तला देवी, आशा देवी, लक्ष्मी देवी, अनिता देवी, रीना देवी, लखपति देवी, बिन्दु देवी, नीरज कुमार, जैकी रॉय, चन्द्र शेखर कुमार आदि अन्य शामिल थे।