रांची । झारखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश विक्रमादित्य प्रसाद आज नहीं रहे । उन्हें जजों , लोगों के साथ पत्रकारों ने भी आज विनम्र श्रद्धांजलि दी । रांची प्रेस क्लब का पहला व निष्पक्ष चुनाव करने का श्रेय न्यायाधीश विक्रमादित्य प्रसाद को ही मिला था ।
वर्ष 2017 के दिसंबर माह में प्रेस क्लब रांची के चुनाव की जिम्मेदारी पत्रकारों पर थी । ऐसे में यह चुनाव निष्पक्ष हो इसके लिए न्यायाधीश विक्रमादित्य प्रसाद को चुनाव अधिकारी बनाने का प्रस्ताव रखा गया था और तब उन्होंने निष्पक्ष चुनाव कराया था । तत्कालीन कमेटी के अध्यक्ष बलवीर दत्त, पत्रकार विनय कुमार और पत्रकार इंदु कांत दीक्षित , तीनों विक्रमादित्य प्रसाद के मोरहाबादी स्थित आवास पर गए और उन्हें प्रेस क्लब रांची के प्रथम चुनाव का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाने के लिए राजी किया । उनकी सहमति के बाद कमेटी की बैठक में उनके नाम की घोषणा की गई और सभी लोगों ने इसका समर्थन किया । उन्होंने सफलतापूर्वक और पूरी निष्पक्षता के साथ प्रेस क्लब रांची का पहला चुनाव संपन्न कराया । इसके लिए उन्होंने कोई मानद राशि लेने से भी इंकार कर दिया था लेकिन चुनाव के बाद बलबीर दत्त के साथ पत्रकारों ने उनके घर पर जाकर उन्हें मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और इसके साथ ही प्रेस क्लब की पहली तदर्थ समिति का काम समाप्त हो गया । प्रेस क्लब रांची के लगभग 800 नये सदस्यों को उस समय सदस्यता प्रदान करना और निष्पक्ष चुनाव कराना बलबीर दत्त की अध्यक्षता वाली कमेटी की सबसे बड़ी उपलब्धि रही । प्रेस क्लब रांची का जब भी इतिहास लिखा जाएगा तब न्यायाधीश विक्रमादित्य प्रसाद के किए गए कार्यों की भी चर्चा सदैव होती रहेगी ।