vijay shankar

पटना: जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना राजीव मिश्रा द्वारा   13 जनवरी, 2024 को आयोजित होने वाले बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गाँधी मैदान, पटना का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निदेश दिया गया। निरीक्षण के समय नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य), पुलिस अधीक्षक यातायात, सिविल सर्जन, अपर जिला दण्डाधिकारी, आपूर्ति, विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन, अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था, नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल एवं अन्य सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं भीड़ प्रबंधन के मानकों के अनुसार सभी तैयारी ससमय सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

विदित हो कि नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु जिलाधिकारी द्वारा 09 कोषांगों का गठन किया गया है। इन सभी कोषांगांे के नोडल पदाधिकारियों एवं सहायक नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए डीएम द्वारा कोषंागों के दायित्व का भी निर्धारण किया गया है। ये कोषांग हैंः- अभ्यर्थी प्रबंधन कोषांग, मंच प्रबंधन-सह-प्रोटोकॉल कोषांग, तकनीकी प्रबंधन कोषांग, नियुक्ति-पत्र वितरण कोषांग, मूलभूत सुविधा कोषांग, यातायात प्रबंधन एवं पार्किंग व्यवस्था कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, आकस्मिक चिकित्सा कोषांग तथा मीडिया कोषांग।

गाँधी मैदान के निरीक्षण के पूर्व जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी वरीय पदाधिकारियों एवं कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा आवश्यक निदेश दिया गया। अधिकारीद्वय ने सीटिंग अरेंजमेंट, तकनीकी प्रबंधन, प्रोटोकॉल, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, विधि-व्यवस्था संधारण सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर समीक्षा की तथा संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया।

डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि गाँधी मैदान में उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। अभ्यर्थियों के लिए सुविधा के अनुसार सभी प्रशासनिक प्रंबध किया जा रहा है।

डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *