मद्यनिषेध एवं उत्पाद मामलों की समीक्षा की
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : समाहर्त्ता-सह-जिला दण्डाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना राजीव मिश्रा द्वारा मद्यनिषेध एवं उत्पाद मामलों की समीक्षा की गयी। अधिकारीद्वय ने शराबबंदी अभियान के तहत वाहनों की नीलामी, राज्यसात, अभियोग/जप्त शराब की विवरणी तथा विनष्टीकरण से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन की समीक्षा की। जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने छापामारी, गिरफ्तारी एवं जप्ती बढ़ाने का निदेश दिया। अधिकारीद्वय ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर सभी पदाधिकारियों को सजग एवं तत्पर रहना होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि मद्य-निषेध अधिनियम के क्रियान्वयन में पटना जिला द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अधिहरण वादों का निष्पादन, शराब विनष्टीकरण तथा कन्विक्शन दर में तेजी लाने के लिए तत्परता से कार्य करने का निदेश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि शराब विनष्टीकरण का प्रस्ताव जैसे ही प्राप्त होता है 48 घंटा के अंदर जिला से आदेश पारित कर दिया जाता है। विनष्टीकरण में विलंब किसी भी स्थिति में नहीं होनी चाहिए। डीएम व एसएसपी ने कहा कि देशी शराब का विनष्टीकरण 10 दिनों के अंदर तथा विदेश शराब का विनष्टीकरण 15 दिनों के अंदर हो जाना चाहिए। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शराब विनष्टीकरण के लिए थानावार दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को तैनात रखें। अधिकारियों को नियमित तौर पर छापामारी, गिरफ्तारी एवं जप्ती करने का निदेश दिया गया। वाहनों एवं परिसर के अधिहरण का प्रस्ताव 30 दिन के अंदर समाहर्ता को भेजा जाना है। अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नियमित अनुश्रवण करते हुए आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। डीएम व एसएसपी ने कहा कि हर 15 दिन पर उनके स्तर से इसकी समीक्षा की जाएगी।
जिलाधिकारी ने प्राथमिकता के आधार पर अधिहरण वादों को समय-सीमा के अंदर निष्पादित करने का निदेश दिया।
जिलाधिकारी ने निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सभी पदाधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *