रिम्स के नए निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से की मुलाकात
रांची । रिम्स के नए स्थायी निदेशक पद्मश्री डॉ कामेश्वर प्रसाद ने रिम्स के 16वें निदेशक के रूप में अपना योगदान दे दिया। इस दौरान प्रभारी निदेशक डॉ मंजू गाड़ी ने उन्हें पदभार दिया। पदभार लेने के बाद आज रिम्स के नये डायरेक्टर कामेश्वर प्रसाद ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास पर जाकर औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच रिम्स में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए विस्तृत चर्चा हुई।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि रिम्स के नए डायरेक्टर के रूप में पदभार संभालने के बाद कामेश्वर प्रसाद मुलाकात करने आये थे।उनसे रिम्स में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था लागू हो इसके लिए विस्तृत चर्चा हुई। आशा और विश्वास है कि उनके लंबे अनुभव का लाभ रिम्स को मिलेगा और रिम्स देश के बेहतर अस्पताल में शुमार होगा।
रिम्स के नए स्थायी निदेशक पद्मश्री डॉ कामेश्वर प्रसाद ने प्राथमिकताएं को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कोशिश रहेगी कि रिम्स देश का एक प्रतिष्ठावान संस्थान बने और विदेशों में भी इसका नाम हो। उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों ने साल 2002 में एक सपना देखा था कि एम्स नई दिल्ली की तर्ज पर रिम्स को बनाना है। पूरी कोशिश रहेगी कि रिम्स एम्स ही क्यों, उससे और बेहतर चिकित्सा संस्थान के रूप में विकसित हो।