विजय शंकर
पटना ; राजद के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ की बैठक आज यहाँ पार्टी के राज्य कार्यालय में प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो ( डॉ ) विनोद कुमार की अध्यक्षता में हुई । बैठक में राज्य के प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को जन विरोधी कृषि कानून के साथ ही सरकार के जन विरोधी नीतियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ हीं प्रकोष्ठ का विस्तार प्रखंड स्तर तक करने का निर्णय लिया गया । राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने यह जानकारी दी ।
बैठक में प्रकोष्ठ प्रभारी महासचिव फैयाज आलम कमाल, मुख्यालय प्रभारी ( तिरहुत एवं सारण ) महासचिव निर्भय अम्बेडकर, प्रमोद राम प्रकोष्ठ के प्रमोद यादव, प्रदेश महासचिव डॉ हर्षवर्धन, मूसर्रत जहाँ, प्रो शशिरंजन प्रकाश, डॉ संगीता ठाकुर, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।
