विजय शंकर
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुनानक देव की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनकी सिक्छा सदभाव, प्रेम एवम भाईचारा के रिश्तों को माजबूत करने की थी।आज हम सब को ये संकल्प लेना होगा कि हमसब भाईचारा के रिश्तों को माजबूत करेंगे और सर्वधर्म सदभाव एवम प्रेम के संदेश को जन जन पहुचायेंगे।यही गुरुनानक देव के प्रति सच्ची श्रधांजलि होगी।
राज्यवासिओं को कार्तिक पिर्णिमा की बधाई एवम सुभकामनाएँ दी
पटना :नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्यवासिओं को कार्तिक पिर्णिमा की बधाई एवम सुभकामनाएँ दी और कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान या किसी पवित्र नदी मे स्नान करना लाभदायक होता है ऐसी धारणा सदयों से बनी हुई है।इस दीप दान एवम पूजा अर्चना का विशेष महत्व है।उन्होंने कहा कि ईस्वर कार्तिक पूणिमा के दिन आपकी पूजा अर्चना को स्वीकार करें और आपकी मनोकामनाएं पूरी हों।