विजय शंकर
पटना । आगामी 21 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से राष्ट्रीय जनता दल के सभी विधायकों, गत विधानसभा चुनाव में दल के प्रत्याशियों, सभी जिलाध्यक्षों एवं जिला के प्रधान महासचिवों की बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होगी ।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह करेंगे।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि बैठक में गत विधानसभा चुनाव की चर्चा के साथ हीं केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये नये कृषि कानून पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी।
