बिहार ब्यूरो
पटना : महंगाई के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर राष्ट्रीय जनता दल द्वारा 18 और 19 जुलाई को राज्यव्यापी आन्दोलनात्मक कार्यक्रम की घोषणा की गई है। 18 जुलाई को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा और 19 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाने के लिये पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को निम्नलिखित रूप में जिला प्रभारी मनोनीत किया गया है। प्रदेश पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता द्वारा इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।