सभी वर्गों को साथ लेकर चलने के सिद्धांत को देनी होगी मजबूती: तेजस्वी यादव
लालू यादव ने दिल्ली में काटा केक, दी नेता-कार्यकर्त्ता को शुभकामनायें
विजय शंकर
पटना : राष्ट्रीय जनता दल ने 25वें स्थापना दिवस (रजत जयन्ती) समारोह पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पार्टी के 25वें स्थापना दिवस (रजत जयन्ती) का नई दिल्ली में केक काटकर देश भर के सभी राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी ।
संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सभी का दल है। जब हम जनता दल से अलग हुए थे उस समय सभी साथियों ने इकट्ठे होकर नई दिल्ली के बिहार भवन में राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया । मैंने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रामकृष्ण हेगड़े से पार्टी के नाम के लिए सुझाव मांगा तो उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल नाम सुझाया और आज हमें खुशी है कि लगातार संघर्ष और आन्दोलन के बल पर बिहार में नम्बर वन की पार्टी राजद है। हमने डा0 लोहिया के सिद्धांतों के अनुरूप इन नारों के साथ कि ‘‘बांधों गांठ पिछड़ा पावे सौ में साठ’’। उसी सिद्धांत पर चल कर लिए मंडल कमीशन लागू कराने के लिए संघर्ष और आन्दोलन किया। उस समय हमें इंडिया गेट के पास गिरफ्तार भी कर लिया गया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सम्पूर्ण क्रांति में सबको अधिकार तथा बेहतर शिक्षा के लिए संघर्ष और आन्दोलन किया तब हमें सन् 1974 में मीसा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया। हमें खुशी है कि फुलवरिया गांव से निकलकर हमने लोगों की तड़प और चेहरे पर खुशी के लिए जो कार्य किया है उसमें सभी ने सहयोग किया। आज बिहार बहुत पीछे हो गया है क्योंकि बिहार में लगातार खून-खराबा हो रहा है और लोगों के साथ जुल्म और ज्यादती हो रही है। कोरोना काल में मजदूर भाईयों को किस तरह से प्रताड़ित किया गया यह सभी लोगों ने देखा है लेकिन खुशी की बात है कि पार्टी के नेताओं और कार्यकताओं ने मजदूरों को राशन पहुंचाने से लेकर उनको घर पहुंचाने तक की व्यवस्था की।
उन्होंने आगे कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के बढ़ती कीमतों के खिलाफ आन्दोलन करना होगा। उस समय हमने और उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक ने भी साईकिल चलाकर महंगाई के खिलाफ एक संदेश दिया था। आज देश में एक बड़े आन्दोलन की आवश्यकता है क्योंकि पेट्रोलियम पदार्थां के बढ़ते दामों का असर गरीबों पर सीधा पड़ता है। कोरोना काल में देश और बिहार में कुछ नहीं किया गया सिवाय मुंह पर जावा लगवाने के । लालू प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी ने जब 10 लाख नौजवानों के रोजगार की बात की तो भाजपा ने साजिश के तहत 19 लाख लोगों के रोजगार की बात की लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिल रहा है और नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। तेजस्वी और राबड़ी देवी ने रांची पहुंचकर मुझे इलाज के लिए दिल्ली ले आये क्योंकि मेरी हालत रांची में बहुत खराब थी और अगर सही समय पर इलाज नहीं होता तो कुछ भी हो सकता था। मैं धन्यवाद देता हं एम्स के डाक्टरों को जिन्होंने बेहतर ईलाज की। खाने-पीने पर परहेज है लेकिन जल्द ही मैं आपलोगों के बीच पटना आऊंगा और हर जिला में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाऊंगा । उन्होंने कहा कि राजद का एक-एक नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से एकजुट है। इतने कम उम्र में तेजस्वी ने जो 2020 के विधान सभा में काम किया इसकी उम्मीद हमें नहीं थी जिसमें आपसभी लोगों के साथ तेज प्रताप का भी सहयोग रहा, इसके लिए सभी को मैं धन्यवाद देता हूँ ।
नई दिल्ली से राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, दिल्ली में ही पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी एवं राज्यसभा सांसद डा0 मीसा भारती समारोह में शामिल हुई जबकि पटना में राज्य कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानन्द तिवारी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिवअब्दुलबारी सिद्दिकी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा0 कांति सिंह, पूर्व अध्यक्ष बिहार विधान सभा उदय नारायण चौधरी , राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो0 मनोज झा, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, भोला यादव, राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम की उपस्थिति दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने की। जबकि संचालन प्रदेश प्रधान महासचिव सह विधायक आलोक कुमार मेहता ने किया। पार्टी का डाक्युमेन्र्टी और थीम सौंग भी जारी किया गया।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि 25वीं रजत जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी को उनके साहस और जिवटता के प्रति नमन करता हूँ । जब पार्टी का गठन हुआ तब मैं बहुत छोटा था। उस समय चुनाव आयोग के द्वारा दिये गये लालटेन चुनाव चिन्ह को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने हमलोगों को दिखाया। जब जनता दल था जिसका चुनाव चिन्ह चक्र था तो हमलोग लालू जी के नारों को सुनकर बच्चे होते हुए भी साथ में नारा लगाया करते थे कि ‘‘जिसके हाथ में चक्का है, जीत उसी का पक्का है’’। उन्होंने कहा कि हमलोगों से अगर कोई कमी रह गयी हो तो हम माफी मांगते हैं क्योंकि वही व्यक्ति अच्छा होता है जो अपनी गलती को मानकर तथा माफी मांगकर आगे बढ़ता है , वही सभी के दिल में उतरता है। और उसी का परिणाम रहा कि 2020 के चुनाव में लालू जी के विचार के साथ सामाजिक न्याय,धर्मनिरपेक्षता तथा ए टू जेड को जोड़कर आगे बढ़ा और लोगों ने राजद पर विश्वास करके बिहार का नम्बर वन पार्टी बनाया। लालू जी को देखकर हम सबका आज उत्साह बढ़ा है। वह हमेशा बिहार और देश की स्थिति को लेकर चिंतित रहते हैं। चुनाव में कार्यकर्ताओं ने जिस मेहनत और बिना संसाधन के जनता को जोड़ने का काम किया है यह काबिले तारिफ है। लालू जी ने महापुरूषों की प्रेरणा से राजद का गठन किया। जिसमें महात्मा गांधी, भीमराव अम्बेदकर,लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश, जननायक कर्पूरी ठाकुर, खान अब्दुल गफ्फार खान, महात्मा फूले सहित अन्य के विचारों को जोड़कर आगे बढ़ाया।
उन्होंने आगे कहा कि जब लालू जी रेलमंत्री थे तो 90 हजार करोड़ रूपया रेलवे को मुनाफा दिया जबकि उस समय रेलवे का हर साल बजट में रेल किराया कम कर दिया जा रहा था। लेकिन आज सभी मुनाफे वाली उपक्रम को चाहे रेल हो, सेल हो, भेल हो, एयर इंडिया हो या बीएसएनएल तथा बैंकिंग सेक्टर हो, सभी को औने-पौने दाम में बेचा जा रहा है। अच्छे दिन वाले पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सहित अन्य जरूरत की चीजों की कीमतें बढ़ा रहे हैं, क्या यही इनकी सोच थी। ये छलिया और गणेश जी को दूध पिलाने वाले लोग हैं इनसे हमें होशियार रहना है।
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अणे मार्ग से निकलते नहीं हैं और निकलते हैं तो जनता के बीच पर्दा डालते हैं जबकि लालू जी नेहमेशा खेत-खलिहान, मजदूर, नौजवान के बीच बैठकर उनके समस्याओं को सुना और निराकरण किया। यह गिरी हुई सरकार है, इनसे उम्मीद करना बेकार है। चोर दरवाजे से जनमत का हरण करके दबाव डालकर महागठबंधन को पन्द्रह से बीस सीटों पर हराने का कार्य किया गया। जबकि 1 करोड़ 56 लाख महागठबंधन को तथा हमसे 12 हजार अधिक एनडीए को वोट मिला। हमारे खिलाफ मोर्चे पर मोर्चाबंदी की गई। इ0डी0, सीबीआई और अन्य एजेंसियों का सहारा लेकर देश में विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास चल रहा है। इसी साजिश का शिकार लालू जी भी बनें।
उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल में नीतीश कुमार समीक्षा बैठक नहीं बल्कि भिक्षा बैठक करके यह पता करवाते थे कि दवाई, आक्सीजन, एम्बुलेंस और प्राइवेट क्लिनिक से कितनी कमाई हुई। जनता के दुख दर्द से इन्हें कभी मतलब नहीं रहा। सड़क से सदन तक राजद ने 370, जीएसटी, नोटबंदी, महंगाई पर आन्दोलन किया और दवाई, कमाई, पढ़ाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार बनानी चाही लेकिन सृजन चोर सत्ता का भी चोरी किया और बेशर्मी से सत्ता में बैठे हुए हैं। आज चारों ओर सरकार में आग लगी हुई है क्योंकि बेईमानों का जमावड़ा लगा हुआ है। सत्ता पक्ष अपने कुकर्मो कों छुपाने के लिए विपक्ष को सदन से लेकर सड़क तक रोकने के लिए पुलिस का सहारा लिया और लोकतंत्र को कलंकित किया। आज मंत्री मुख्य सचिव तथा पदाधिकारी पर आरोप लगा रहे हैं और उनके विधायक मंत्री पर। अब मुख्यमंत्री की नैतिकता कहां गई, क्या यह सिर्फ तेजस्वी के लिए हीं नैतिकता थी। हमारी पार्टी हर वर्गों के साथ सामाजिक न्याय और उनके आर्थिक न्याय की लड़ाई लड़ेगी।
इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व0 रामविलास पासवान की 75वीं जयन्ती राज्य कार्यालय में नके तैल चित्र पर सभी नेताओं के द्वारा माल्यार्पण कर मनाई गई। इस अवसर पर स्व0 रामविलास जी याद करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि वो आज हमलोगों के बीच नहीं हैं लेकिन उनके योगदान और सामाजिक आन्दोलन को नहीं भुलाया जा सकता है। उनके नहीं रहने का हमारी पार्टी को काफी दुख है। साथ हीं तेजस्वी प्रसाद ने अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं डा0 रघुवंश बाबू, मो0 शहाबुद्दीन, विद्यासागर निषाद, डा0 रमेन्द्र कुमार रवि, उपेन्द्र नारायण हजरा, सूर्यदेव राय, डा0 अब्दुल गफुर, रामविचार राय, खुर्शीद मोहम्मद मोहसिन सहित पार्टी के अन्य नेताओं की दुखद निधन पर उन्हें याद करते हुए कहा कि हमारी पार्टी इस दुख की घड़ी में सभी के परिवार के साथ खड़े हैं।
अध्यक्षीय संबोधन में जगदानन्द सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद के विचार और आज उनकी उपस्थिति हमसबों का हौसला बढ़ाने वाला है। आज हमारे पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता लालू जी के विचारों को और राजद के इतिहास को हर बूथ और गांव तक पहुंचा रहा है जिस कारण विधान सभा चुनाव में मतदाताओं ने हमपर विश्वास किया। कोरोना काल में लालू प्रसाद,
श्रीमती राबड़ी देवी और तेजस्वी प्रसाद ने कमजोरों के लिए काम और सेवा करने की जो प्रेरणा दी उस पर सभी नेता और कार्यकर्ता मजबूती के साथ खड़े रहकर लोगों की सेवा की । लालू जी ने पार्टी के इतिहास को विचारों से लैस किया क्योंकि वो संघर्षों से निकले थे। लोकनायक जे0पी0 की छत्रछाया में रहकर संघर्ष और आन्दोलन किया जो बातें लालू जी ने मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और रेलमंत्री रहते हुए कही वो सभी बातें हमसबों को आगे बढ़ाने में एक मिशन के रूप में सामने है। आज तेजस्वी के नेतृत्व में बेहतर बिहार बनाने के संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ेंगे। इतिहास को याद करते हुए वर्तमान और भविष्य के नेतृत्व को मजबूती प्रदान करना है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल, डा0 तनवीर हसन, अशोक कुमार सिंह, सुरेश पासवान, डा0 प्रेम कुमार मणी, विनोद श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद डा0 सुनील सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो0 रामबली सिंह चन्द्रवंशी, विधायक मुकेश रौशन, रीतलाल यादव, पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, बबलू देव, आजाद गांधी, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, एजाज अहमद, प्रो0 सेवा यादव, सारिका पासवान, प्रशांत कुमार मंडल,बंटू सिंह, एस0 एम0 अनवर हुसैन, प्रदेश महासचिव निराला यादव, डा0 प्रेम कुमार गुप्ता, मदन शर्मा, फैयाज आलम कमाल, बल्ली यादव, निर्भय अम्बेदकर,भाई अरूण कुमार, ई0 अशोक यादव, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, राजेश पाल, संजीव राय, डा0 कुमार राहुल सिंह, संजय यादव, एनामुल हक, गुलाम रब्बानी, प्रमोद कुमार राम, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो0 कारी सोहैब, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो0 मो0 खालिद, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पी0 के0 चौधरी , अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा0 उर्मिला ठाकुर, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार यादव, कार्यालय सचिव चन्देश्वर प्रसाद सिंह सहित पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।