नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के महासचिव मदन शर्मा और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। दोनों नेताओं ने कहा की जननायक कर्पूरी ठाकुर ने सदैव सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते हुए गरीबों, पिछड़ों और दलितों की आवाज बुलंद करने का काम किये थे और इनकी लोकप्रियता के चलते वे 1952 की पहली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बिहार विधानसभा का चुनाव कभी नहीं हारें।
श्री मदन शर्मा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सादगी ईमानदारी के प्रतिमूर्ति थे। श्री शर्मा ने कहा की दो-दो बार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद उन्होंने सादगी नहीं त्यागी। उन्होंने कहा की जननायक राज्य और राष्ट्र के प्रति इतने समर्पित थे की पद और लोकप्रियता का कभी दुरुपयोग नहीं किया। उन्होंने कहा की समाज में उनके योगदान को कभी नहीं भूला जा सकता।
वहीं, राजद नेता श्री सुमन कुमार मल्लिक ने कहा की जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने आम आदमी के हितों की रक्षा के लिए अपने आपको सदैव ही कुर्बान किया था। श्री मल्लिक ने कहा की हम सभी को उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए गौरव महसूस हो रहा है कि ऐसे महापुरुष बिहार की धरती पर आए। उन्होंने कहा की जननायक ने समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को भी विकास की मुख्य धारा में शामिल कराने का आंदोलन जीवन पर्यन्त चलाया।