श्याम किशोर
गया : गया जंक्शन पर पहुंची ऋषिकेश-हावड़ा योग नगरी एक्सप्रेस ट्रेन से आरपीएफ की टीम ने लावारिस स्थिति में 4 बैग से 61 जीवित कछुआ को बरामद किया है जिसे आरपीएफ के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को सौप दी गई है। हालांकि इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। दरअसल आपको बता दें कि ऋषिकेश हावड़ा योग नगरी एक्सप्रेस जैसे ही गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-3 पर पहुंची,जिसके बाद आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन में जांच कर रही थी उसी दौरान ट्रेन के कोच संख्या d2 के 4 सीटों के नीचे छुपा कर बैग रखे हुए थे, जब बैग के बारे में किसी से जानकारी लिया गया तो किसी ने भी बैंग के बारे में नहीं बताया, जिसके बाद आरपीएफ के जवानों ने बैग की तलाशी ली गई तो सभी बैगों में जीवित कछुआ दिखाई दिया, जिसके बाद जवानों ने कछुआ को आरपीएफ़ थाना लाई, जब इसकी जांच की गई तो इसमें एक 61 कछुआ पाया गया, जो सभी जीवित थे, वही कागजी कार्रवाई के बाद आरपीएफ के थाना प्रभारी के द्वारा वन विभाग की टीम को जानकारी दी गई जिसके बाद वन विभाग को जीवित कछुआ सौंप दिया गया, वहीं इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ रेल थाना में मामला दर्ज कराया गया।