प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जिन पंचायतों में एक भी लाभुक को नहीं मिला है, उनका सर्वे करवाकर लाभ दिलाने पर हो रही है कारवायी: श्रवण कुमार
मनरेगा के तहत सामग्री मद में 791 करोड़ और मजदूरी मद में 596 करोड़ रूपया मिला है, विश्वास है कि जल्द ही लंबित पैसा मिलेगा: श्रवण कुमार
पटना सिटी में जहरीली शराब पीने के मामले की जांच का आदेश दिया जा चुका है: सुनील कुमार
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 86 पुल सहित 2172 किलोमीटर का निर्माण कार्य बरसात बाद होगा शुरू: जयंत राज
विजय शंकर
पटना : जदयू प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को सरकार और आम जनता के बीच सीधा संवाद करने के उद्देश्य से जनसुनवाई कार्यक्रम हुयी। इसमें राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री श्रवण कुमार जी, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री माननीय श्री सुनील कुमार जी एवं ग्रामीण कार्य मंत्री माननीय श्री जयंत राज जी सम्मिलित हुए। तीनों माननीय मंत्रियों ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुन उसका समाधान कियास साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यकतानुसार निर्देश दिए।
जन सुनवाई के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री श्रवण कुमार जी ने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बहुत सारी बातों की जानकारी मिलती है। एक मुखिया ने आज बताया कि उनके पंचायत में एक भी लाभुक का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नहीं है। हम लोग इसे देख रहे हैं और केंद्र से आग्रह करेंगे की इसका सर्वे करवाकर वंचित रह गए लाभुकों को इसका लाभ दिया जाए। हम लोगों के सामने पूर्व में भी नालंदा एवं औरंगाबाद जिले के कई पंचायतों से इस प्रकार की शिकायतें आई हैं।
एक सवाल के जवाब में ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि मनरेगा के तहत सामग्री मद में दो हजार करोड़ रुपए लंबित थे। जिनमें से 791 करोड़ मिला है, इसी प्रकार मजदूरी मद में लंबित 1272 करोड़ रुपए में से 596 करोड़ रूपया मिल गया है और हमें विश्वास है कि जल्द ही बाकी पैसा भी मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि दक्षिण बिहार में सूखे की जो स्थिति बनती नजर आ रही है उससे मुकाबले के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं और जहां कहीं भी प्रदेश में लोग काम मांगेंगे उन्हें काम अवश्य मिलेगा। मोतिहारी की घटना के सवाल पर मंत्री महोदय ने कहा कि जो लोग भी इस प्रकार की घटना में शामिल पाए जाएंगे उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा, वह बच नहीं सकते। चाहे वह किसी भी जाति या धर्म के हों, प्रदेश में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है।
उत्पाद एवं निबंधन मंत्री माननीय श्री सुनील कुमार जी ने पटना सिटी में जहरीली शराब पीने के मामले में एक सवाल के जवाब में कहा कि यह जांच का विषय है और जांच का आदेश दिया जा चुका है। मद्य निषेध विभाग एवं पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है, कनविक्शन रेट भी बढ़ा है। एंटी लिकर टास्क फोर्स की लगातार मॅानिटरिंग हो रही है। शराबबंदी का पूरे प्रदेश में प्रभाव पड़ा है, लोगों में जागरूकता बढ़ी है। 230 पदाधिकारी बर्खास्त भी किए गए हैं।
ग्रामीण कार्य मंत्री माननीय जयंत राज जी ने एक सवाल के जवाब में कहां की प्रदेश में सामाजिक सौहार्द को कोई बिगाड़ नहीं सकता। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत प्रदेश में कुल 6162 किलोमीटर सड़क मिली है, जिसमें से 1300 किलोमीटर का निर्माण हुआ है। सोलह सौ करोड़ की लागत से 2172 किलोमीटर सड़क पुनः प्राप्त हुई है, जिसमे 86 पुल भी है। इन 1600 करोड़ मैं 955 करोड़ रुपए केंद्र सरकार से मिले हैं शेष 650 करोड़ रुपए राज्य सरकार को लगाने हैं। सभी सड़कों का टेंडर कर दिया गया है और बरसात बाद सभी का निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा।
उक्त अवसर पर राष्ट्रीय सचिव सह विधान पार्षद माननीय श्री रवीन्द्र प्रसाद सिंह जी, मुख्यालय प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ0 नवीन आर्य चन्द्रवंशी एवं मुख्यालय प्रभारी महासचिव श्री अरुण कुमार सिंह भी मौजूद रहे।