नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना/हाजीपुर । बाल दिवस के अवसर पर वैशाली में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बीच में समर्थ नारी समर्थ भारत की ओर से मिठाईयां बांटी गई। इस अवसर पर बच्चो को बाल दिवस मनाने के बारे में बताते हुए संस्था की राष्ट्रीय सह संयोजिका माया श्रीवस्त्व ने विस्तार से चर्चा की।श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।बाल दिवस पर समाज के आम लोगो और विधार्थियो को चाहिए की सब मिलके एक दूसरे के बीच शिक्षा का प्रचार प्रसार करे। शिक्षा का अलख जगाकर ही हम देश में शैक्षणिक क्रांति लाकर जवाहर लाल नेहरु जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते है।सभी को चाहिए बच्चो से प्रेम करे और उन्हें शिक्षा से जोड़े।जिससे देश के नौनिहालो को राष्ट्र के विकास में जोड़ा जाए।
ईस अवसर समर्थ नारी समर्थ भारत वैशाली जिला संगठन की पदाधिकारी भी उपस्थित थी जिसमें वीणा सिन्हा, पुनम पाठक, गिन्नी सिन्हा, सविता सिंह, निरूपण श्रीवास्तव, रिंकू मिश्रा, किरण देवी अंजली पासवान सोनी देवी ,रेणु देवी ,रेखा देवी, सीमा देवी ,सीमा मिश्रा, शोभना सिंह सीता सिंह, वेवी श्रीवास्तव,रुचि,बिंदु, शर्मिला,मोनी, गार्गी ,सुचिता,मंजू,लवली,रीता आदि उपस्थित थी।