संजय भारती
समस्तीपुर : जिला के हसनपुर में श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव को लेकर खाटू श्री श्याम के जयकारे के साथ हसनपुर बाजार क्षेत्रों में भव्य निशान शोभा यात्रा मिताराम बड़बड़िया स्मृति विवाह भवन से से निकाली गई । इस शोभायात्रा में श्री खाटू श्याम के निशान लिए बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं की टोली निशान ध्वज लहराते हुए श्री खाटू श्याम जी के जयकारे लगाते हुए श्याम भक्ति गाने के धुन पर थिरकते रहे । निशान यात्रा के पहले ध्वज की पूजा की गई । निशान यात्रा के दौरान श्याम भक्त हांथों में निशान ध्वज लहराते हुए हसनपुर बाजार क्षेत्रों की परिक्रमा करते हुए श्री खाटू श्याम धाम अग्रसेन विवाह भवन हसनपुर के प्रांगण में पहुंचे । इस श्याम फाल्गुनी महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । इस निशान शोभायात्रा में दिल्ली के कालाकारों के द्वारा आकर्षक झांकी निशान यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे । महिला पुरुष और बच्चे सभी प्रभु श्याम के गीतों पर थिरकते गाते पूरे हसनपुर शहर का भ्रमण कर खाटू श्री श्याम धाम पहुंचे । भव्य शोभायात्रा में जगह-जगह कलाकारों के द्वारा तरह तरह के झांकी दिखाई जा रही थी । इसके साथ दो दिवसीय अखंड ज्योति पूजन एवं भजन सकिर्तन कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली , कानपुर , कलकत्ता से आए कलाकारों के द्वारा हसनपुर अग्रसेन विवाह भवन के प्रांगण में किया जा रहा है । निशान शोभायात्रा के दौरान हसनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार अपने पुलिस टीम के साथ चुस्त दुरुस्त दिखे ।