संजय भारती
समस्तीपुर । समस्तीपुर जिला में भारत माला सड़क निर्माण परियोजना में किसानों का शोषण बंद करने को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा का एक प्रतिनिधिमण्डल गुरूवार को जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह से मिलकर स्मार – पत्र सौंपा । किसान महासभा के जिला संयोजक ललन कुमार ने ताजपुर प्रखण्ड के कोठिया , सिरसिया , सरसौना , रहीमाबाद , शाहपुर बघौनी, भेरोखरा आदि पंचायत से 6 लेन की भारत माला सड़क परियोजना गुजरती है । इसमें सैकड़ों किसानों के जमीन , मकान आदि से हाथ धोना पड़ रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन से चक के मालिकाना हक के आधार पर बारिकी से जांच कर वर्तमान सर्किल रेट के आधार पर किसानों को मुआवजा भुगतान करने की मांग की । प्रतिनिधिमण्डल में ललन कुमार के अलावे ताजपुर किसान महासभा के प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह , अमित कुमार , राहुल कुमार , भाकपा माले के जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह शामिल थे । ललन कुमार ने कहा कि किसानों के हर दुख – दर्द में किसान महासभा सहभागी है । उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला कमिटी की बैठक बुलाकर आगे की रणनीति की घोषणा की जाएगी ।