नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

समस्तीपुर : किसानों के ऐतिहासिक आंदोलन में मोदी सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को किसानों ने समस्तीपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान से विशाल ट्रेक्टर मार्च निकाला । किसानों ने फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानूनी दर्जा देने, गरीबों के खाद्य सुरक्षा की गारंटी करने, किसानों का कर्ज माफ करने, बिजली एवं श्रम संशोधन बिल वापस लेने, बाजार समिति को पुनः चालू करने, भूमि सुधार कानून लागू करने, किसानों के हत्यारा भाजपा मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने, शहीद किसानों के परिजनों को मुआवजा देने आदि मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए मार्च हाउसिंग बोर्ड मैदान से बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया । मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा के महावीर पोद्दार, बिहार राज्य किसान सभा के प्रेमनाथ मिश्रा, जिला किसान कौंसिल के मनोज कुमार सुनील ने किया । सभा को किसान कौंसिल के सत्यनारायण सिंह, पवन सिंह, सिया प्रसाद यादव, उपेंद्र राय, श्याम किशोर कमल, अवधेश मिश्र, बिहार राज्य किसान सभा के अनील महतो, पिंटू महतो, रामप्रीत पासवान, शंकर राय, रामकिशोर महतो, रामविलास शर्मा, अखिल भारतीय किसान महासभा के ललन कुमार, रवींद्र सिंह, सुनील कुमार राय, लक्ष्मीनारायण सिंह, कपिलदेव महतो, रंजीत सिंह, नंद कुमार महतो, दीलीप कुमार राय, रामबली सिंह समेत भाकपा माले के जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, भाकपा के जिला सचिव सुरेंद्र कुमार मुन्ना, माकपा विधायक अजय कुमार, जिला सचिव राजाश्रय महतो, जीबछ पासवान, सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित करते हुए किसानों के साथ वादाखिलाफी करने वाले केंद्र की मोदी सरकार को 2024 के चुनाव में सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *