एशियन सैंबो कुश्ती चैंपियनशिप रजत पदक विजेता लाल संदीप पाठक का गया रेलवे स्टेशन पर किया गया अभिनंदन
गया। बांग्लादेश में आयोजित साउथ एशियन सैंंबो कुश्ती चैंपियनशिप में बिहार के गया के रहने वाले लाल संदीप पाठक ने रजत पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 1 से 4 नवंबर तक आयोजित की गई थी। इसमें गया जिले के चाकन्द बाजार के संदीप पाठक ने देश की ओर से एकमात्र पहलवान के तौर पर हिस्सा लिया था और विदेश की धरती पर 98 किलो भार वर्ग के ऊपर के कैटेगरी में अपना लोहा मनवाया और रजत पदक विजेता बने हैं। आज देर शाम संदीप लाल पाठक गया पहुंचे। गया रेलवे स्टेशन पर उनके चाहने वाले, मित्र परिवार के लोगों ने फूल माला पहना कर एवं भारत माता की जयघोष से उनका स्वागत किया।
स्वागत के साथ साथ लोगो ने मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर श्री पाठक ने कहा कि इस बार हैवी भार वर्ग में बिहार का पहलवान भले ही गोल्ड मेडल लाने से चूक गया हूँ । गली बार गोल्ड लाने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा. इस प्रतियोगिता से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है. अगली बार कोशिश होगी, कि इससे सीखे गए तथ्यों पर अमल करते हुए अगली बार कोई गलती नहीं करूंगा और गोल्ड मेडल हासिल करना हमारा लक्ष्य है।