सुभाष निगम
नयी दिल्पली /पटना । केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय आज दो दिवसीय दौरा पर केन्द्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव पहुँचे । दमन पहुँचने पर मंत्री श्री राय को दमन पुलिस द्वारा गार्ड आफ औनर दिया गया । श्री राय राज्य सचिवालय में प्रदेश में चल रही केन्द्रीय योजनाओं के प्रगति की प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के साथ समीक्षा की जिसमें प्रदेश के सभी विभागों के सचिव सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया ।
मंत्री श्री राय ने समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सारे संकल्प को इस केन्द्र शासित प्रदेश में ज़मीन पर उतार कर देश के सामने एक उदाहरण पेश किया है । कोविड के बेहतर प्रबंधन के लिये भी श्री राय ने प्रशासक एवं अधिकारियों की पूरी टीम की बधाई दी । ज्ञातव्य है कि प्रदेश में कोविड से रिकवरी दर 99.46 प्रतिशत है । श्री राय ने मोती दमन के परियारी में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर एवं लाइट हाउस बीच पर बने टेंट हाउस का भी प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के साथ उदघाटन किया एवं सर्वोदय आवास योजना के तहत बने घरों की चाभी लाभार्थियों को सौंपी । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों एवं चालों में रहने वाले श्रमिकों के लिये बने स्वच्छ घर स्पर्श को भी देखा ।