पटना। देश में कोरोना आपदा के बीच लगातार प्रधानमंत्री के निर्देश पर उनके पार्टी के लोग आपदा को अवसर में बदलने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार में लगातार एम्बुलेंस घोटालों की खबरों के बीच अब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जिले सिवान में विधायक-विधान पार्षद के क्षेत्रीय विकास निधि से खरीदी गई 21 एम्बुलेंस में सरकारी कर्मचारियों के मिलीभगत से करोड़ों के घोटाले की बात सामने आ रही है।
उन्होंने कहा कि बिहार की आम जनता कोरोना के दिए जख्म से कराह रही है और वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अधिकारी के शह में स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में एम्बुलेंस खरीद में घोटाले हो रहे हैं। सरकारी पोर्टल से खरीद नहीं करके उसे निजी फर्म के माध्यम से खरीदकर जनता के गाढ़ी कमाई के पैसों और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के जिम्मेदार नेताओं द्वारा कभी सारण तो कभी बक्सर तो कभी अररिया में एम्बुलेंस घोटाले की बात सामने आ रही है। वहीं अब सिवान में हुए इस एम्बुलेंस क्रय घोटाले ने सरकार की नीयत और प्रदेश की जनता के प्रति गैर जिम्मेदाराना व्यवहार का प्रदर्शन किया है। राजेश राठौड़ ने कहा कि इस मामले में छोटी मछलियों के साथ साथ बड़ी मछली को भी पकड़ना जरूरी है।