बीएनआर स्कूल की शिक्षिका मैडम संतोष अग्रवाल ने लिया अपना दूसरा डोज
विजय शंकर
पटना । त्रिपोलिया सोशल सर्विस हॉस्पिटल, गुलजारबाग में आज कोरोना वैक्सिंग को लेकर सुबह से ही लंबी कतारें लगी रही । आज गुरुवार को वरिष्ठ पत्रकार सीनियर सिटीजन पत्रकार विजय शंकर ने अपनी पत्नी अलका सिन्हा के साथ कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया । दोनों को कोविशील्ड की सुई दी गई । सिस्टर ममता कुमारी ने कुशलता के साथ टीका दिया । वही 1 मई से होने वाले 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों के टीकाकरण को महत्वपूर्ण बताते हुए पत्रकार विजय शंकर ने कहा कि अब कोरोना वैक्सीन टीका समय की मांग बन गई है और वर्तमान दौर में युवा ही सबसे ज्यादा पीड़ित और संक्रमित हो रहे हैं ।
वही अस्पताल में दूसरे दोज का टीकाकरण भी साथ-साथ चल रहा है । बीएनआर स्कूल की शिक्षिका मैडम संतोष अग्रवाल ने भी आज अपना दूसरा डोज लिया । उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन लेना आज हर किसी को लेना चाहिए । ण सिर्फ 18 वर्ष से अधिक बल्कि बच्चों को भी टीका देकर उनका जीवन बचाना चाहिए ।
त्रिपोलिया सोशल सर्विस हॉस्पिटल, गुलजारबाग में टीकाकरण कार्य से जुड़े सिस्टर मोनिका ने बताया कि टीकाकरण का कार्य शुरुआती दिनों से ही व्यवस्थित तरीके से चलाया जा रहा है । इस अस्पताल में सप्ताह में 3 दिन कोरोना वैक्सीन दी जाती है जिसमें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को टीकाकरण किया जाता है । बेहतर टीकाकरण के लिए इस अस्पताल में टीकाकरण को लेकर सुव्यवस्थित व्यवस्था है जिससे आकर्षित होकर लोग बड़ी संख्या में यहाँ आते हैं ।