देवेंद्र
निरसा-(धनबाद) : निरसा थाना अंतर्गत हाथबाड़ी मोड़ के अंदर जंगल के समीप बुधवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही निरसा पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव बरामद किया। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह उस स्थान से बहुत ज्यादा दुर्गंध आ रही थी। कुछ ग्रामीणों ने वहां जाकर देखा तो एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल निरसा पुलिस को दी। इसके बाद निरसा पुलिस का गश्ती दल उक्त जंगल के समीप पहुंचा और लाश को जब्त किया। मृत व्यक्ति की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही थी। उसकी मौत लगभग 2 से 4 दिन पूर्व होने का अनुमान है। क्योंकि लाश विकृत हो गई है तथा दुर्गंध भी आ रही है। निरसा पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है।