आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद जी महाराज ने जनसहयोग से कोविड प्राथमिक उपचार केन्द्र को भेँट किया एम्बुलेन्स 

गाजियाबाद ब्यूरो 

गाजियाबाद : सेवा भारती, आर एस एस द्वारा संचालित कोविड प्राथमिक उपचार केन्द्र जोकि विध्या मन्दिर नेहरु नगर गाज़ियाबाद मे स्थित है, पर आचार्य महामंडलेश्वर श्री बालकानंद जी महाराज ने समाज के सहयोग से उक्त कोविड प्राथमिक उपचार केन्द्र को भैंट की गयी एंबुलेंस का शूभारम्भ किया। उक्त अवसर पर आर एस एस के क्षेत्रीय प्रचारक महेंद्र जी , क्षेत्रीय बौधिक प्रमुख सुशील जी, प्रान्त संघठन मन्त्री विध्या भारती तपन जी, विभाग प्रचारक वतन जी, केन्द्र प्रमुख  विवेक मित्तल जी , मन्त्री सेवा भारती राजेश गर्ग जी आदि उपस्थित रहे।

उक्त केन्द्र को 50 बेड का आइसोलेशन कम प्राथमिक उपचार केन्द्र बनाया गया है जहां हल्के लक्षण वाले मरीजों को भर्ती कर प्राथमिक उपचार दिया जाता है। उक्त केन्द्र पर स्थित प्राथमिक उपचार वार्ड मे कोविड मरीजो के लिए आक्सीजन, दवाई , भोजन , फलाहार, अल्पाहार आदि की निशुल्क व्यव्स्था है । वार्ड मे डॉक्टर, नर्स, द्वारा कोविड मरीजो का ना केवल इलाज ही किया जा रहा है बल्कि योगा शिक्षक द्वारा निर्धारित समय पर योग, व्यायाम, प्रणायाम , भजन द्वारा कोविड मरीजो को मानसिक रूप से स्वस्थ्य करा जा रहा है, जिस कारण कोविड मरीजो की रिकवरी तेजी से हो रही है ओर लगभग 150 कोविड मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं।उक्त केन्द्र पर 4 निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गयी है, जिनके द्वारा कोविड मरीजो को उनके घर से अस्पताल, अस्पताल से घर छोडा जाता है। अन्तिम संस्कार मे भी निशुल्क एंबुलेंस उप्लब्ध करायी जा रही है तथा सेवा भारती , आर एस एस के कार्यकर्ताओ द्वारा अन्तिम संस्कार मे भी सहयोग किया जा रहा है।
उक्त केन्द्र द्वारा कोविड पीडित परिवारो को उनके घरो पर ही कार्यकर्ताओ द्वारा निशुल्क भोजन भी वितरित किया जा रहा है। कोरोना से आम जन को बचाने के लिए निशुल्क काडा, मास्क ओर सेनिटाइज़र का वितरण भी उक्त केन्द्र से किया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *