आपराधिक वर्चस्व के कारण की गयी थी राजद नेता की हत्या
हत्या के पीछे कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं : एसपी
विजय शंकर
पटना । शिवहर के राजद नेता श्री नारायण सिंह के हत्यारे को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के अनुसार आपराधिक वर्चस्व के कारण राजद नेता श्री नारायण सिंह की हत्या की गयी थी । चुनावी जनसंपर्क के दौरान कि गयी श्री नारायण सिंह की हत्या को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कि गयी थी मगर पुलिस अधीक्षक की सक्रियता के कारण हयारे गिरोह का खुलासा हो गया ।
उल्लेखनीय है कि इस हत्या में राजद के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, उनके भाई तेज प्रताप यादव को भी फंसाया गया था मगर स्थानीय पुलिस की सुझबुझ के कारण हत्याकांड का पूरी तरह खुलासा संभव हो सका ।
गिरफ्तार शूटर नीरज पाठक ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि गैंगस्टर संतोष झा के सहकर्मी विकास झा उर्फ कालिया ने दिल्ली तिहाड़ जेल से इस हत्या की साजिश रची थी । कालिया को गैंगस्टर संतोष झा की हत्या में श्री नारायण सिंह के शामिल होने का विश्वास है जिसके कारण उसकी हत्या कराई गयी । शूटर नीरज ने पुलिस को बताया कि नामांकन के दिन ही हत्या करने की योजना थी और हत्या करने के उद्देश्य से तीन शूटर शिवहर पहुँच गए थे मगर काफी संख्या पुलिस रहने के कारण हत्या नही कर पाये थे । हत्या करने के लिए श्री नारायण सिंह का पीछा पटना के राजद कार्यालय तक किया गया था मगर फिर भी हत्यारे श्री नारायण सिंह की हत्या करने में नाकाम हो गए थे ।
एसपी संतोष कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी कि अपराधिक वर्चस्व में श्री नारायण सिंह की हत्या की गयी । इसके पीछे कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है । मौके पर एसडीपीओ राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे ।