समाज के नेताओं ने भी उनको भुला दिया:- राजेश कंठ
शोभा कांत जी को श्रद्धांजलि अर्पित
बिहार ब्यूरो
पटना: मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतरराष्ट्रीय व कर्ण कायस्थ कल्याण मंच ने मद्रास में रह कर समाज सेवा करने वाले मधुबनी जिले के नवानी गांव निवासी शोभकान्त दास जी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कंकड़बाग में हुआ।सभा की अध्यक्षता मिशन की श्वेता श्रीवास्तव और संचालन मंच के संजय कुमार ने किया ।
इस अवसर पर के बी लाल ,बैधनाथ लाल दास, संजय कुमार ,दिनेश्वर लाल दिव्यांशु, नवीन नवेन्दु,राजेन्द्र लाल दास, राज कुमार दिलीप, अनुपमा सिन्हा सुलभा सिन्हा आदि उपस्थित थे।
शोभा बाबू को पुष्पांजलि अर्पित करते जदयू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने कहा कि अपने कार्यो से शोभा बाबू मानव नही महा मानव की श्रेणी में पहुंच चुके थे। समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वालो के लिये शोभा बाबू प्रेरणाश्रोत है।आज लोग समाज सेवा पुरस्कार पाने के लिये करते है,लेकिन शोभा बाबू ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने पद्द्मश्री और गवर्नर जैसे पद को भी छोड़ दिया था ।ऐसे ब्यक्ति का जाना समाज ही नही बिहार के लिये अपूरणीय क्षति है ।
मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मंच के संस्थापक सदस्य राजेश कंठ ने कहा कि शोभा कांत बाबू जैसे बिरले ही पैदा लेते है।उनके निधन से मिथिलांचल ही नही बिहार आज अनाथ हो गया।लेकिन राजनीति में आज कायस्थ समाज के नेताओ ने उन्हें याद तक नही रखा।