अरवल । अरवल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी अंगद कुमार के द्वारा बताया गया की बुधवार को संध्या में नगर थाने में चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारियों एवं अन्य दुकानदारों को बैठक में सम्मलित होने के लिए आमंत्रित किया गया l प्रशिक्षु डीएसपी मंगलेश कुमार के अध्यक्षता में बैठक की गयी l इस बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी मंगलेश कुमार एवं नगर थाना अध्यक्ष शम्भु पासवान के द्वारा चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रतनिधियों को एवं बैठक में शामिल अन्य दुकानदारों को यह बताया गया की जो भी दुकानदार बंधु अपनी -अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाए है, वो दुकान के मुख्य द्वार पर भी कैमरे को फोकस दे, जो दुकानदार सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाए है वो अपनी-अपनी दुकान में कैमरा लगाने के साथ ही दुकान के मुख्य गेट पर भी कैमरे का फोकस दे, जिला प्रसाशन हर तरह से आपराधिक गतविधियों पर नकेल कसने के लिए दुकानदारों एवं आम पब्लिक की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है l पब्लिक निश्चिन्त होकर प्रसाशन का सहयोग करे ताकि हम आपके सुरक्षा के लिए सदैव साथ रहे l आपराधिक नकेल कसने के लिए पब्लिक का स्पोर्ट जरुरी है, आम जनता खुलकर अपनी बातो को रखे l इस बैठक में संगठन के संरक्षक गोपाल प्रसाद,कोषाध्यक्ष संजय प्रसाद,बबन पासवान, मनीष कुमार, सोनू खत्री एवं अन्य दुकानदार उपस्तिथ थे l