स्वर्गीय श्याम नंदन प्रसाद की 22वीं पुण्यतिथी गर्दनीबाग ठाकुरबारी प्रांगण में मनाई गई
Vijay shankar
पटना। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं बिहार वित्त सेवा के पूर्व अधिकारी वाणिज्य कर उपायुक्त स्वर्गीय श्याम नंदन प्रसाद जी की 22वीं पुण्यतिथी गर्दनीबाग ठाकुरबारी प्रांगण में मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा ने स्व श्याम नंदन सहाय के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय प्रसाद हमारे बड़े भाई तुल्य थे एवं सरकारी सेवा में रहते हुए उनका सामाजिक जीवन अनूठा था।उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि उनके पुत्र पूर्व विधान पार्षद एवं जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ रणवीर नंदन अपने पिता के जीवन वृत्त को अपनाकर समाज सेवा कर रहे हैं। स्व प्रसाद प्रसिद्ध टूर्नामेंट शहीद राजेंद्र फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी के सचिव थे तथा बिहार वित्त सेवा संघ के अध्यक्ष रहे। वे बिहार राज्य राजपत्रित पदाधिकारी महासंघ के महासचिव, ऑल इंडिया सेल टेक्स ऑफिसर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, बिहार राज्य वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष, गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब के अध्यक्ष एवं गर्दनीबाग ठाकुरबारी के भी अध्यक्ष रहे । स्वर्गीय सहाय संजय गांधी स्टेडियम के कर्ताधर्ता थे। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान के व्यक्तियों के मदद में सदा आगे रहने वाले स्वर्गीय श्यामनंदन प्रसाद को कौन नहीं जानता। वे भारत माता मंडली संगीत समारोह समिति एवं पटना जंक्शन दुर्गा पूजा संगीत समारोह समिति के भी कर्ताधर्ता रहे हैं । एक सरकारी सेवक रहने के बावजूद इतने सामाजिक संगठन से जुड़ाव ईश्वरीय देन होता है। इस अवसर पर सुंदरकांड का पाठ किया गया एवं गरीबों के बीच कंबल वितरण कर स्वर्गीय श्यामनंदन प्रसाद जी के सामाजिक सरोकार पर लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर गर्दनीबाग ठाकुरबारी प्रबंध समिति के सदस्य आशीष कुमार मिश्र, वेद प्रकाश पांडेय, सत्य प्रकाश पांडेय, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, डॉ संजीव कुमार,रुणा बाबा, संटू चंद्रवंशी, वार्ड नंबर 15 के पार्षद शशि भूषण कुमार , अमित कुमार, जितेन्द्र पटेल, मुरली मनोहर श्रीवास्तव मुकेश रंजन झा, नीता सिन्हा , रुचि श्रीवास्तव , सोनी कुमारी , अभिनीत सिन्हा, राहुल झा, सुषमा सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।